Morbatiyan

तारिक़ आज़मी की मोरबतियाँ: ए भईया देखे…! ‘सूत्र पत्रकारिता’ की अपार सफलता के बाद पेश है ‘मूत्र पत्रकारिता’, हम तो खाली इतना बतायेगे कि “यूपी पुलिस पूरी जिम्मदारी के साथ माफिया अतीक को नैनी जेल ले आई”

तारिक़ आज़मी

आज सुबह से हमारे काका टीवी कानफाडू आवाज़ में चालु कर अपने आपको बहुते तेज़ चैनल बताने वाले टीवी चैनल को लगा के आँख गडाए बैठे रहे। एक तो सहरी करने के बाद आई मीठी नींद में खलल उनकी कानफाडू टीवी पर दिमाग फाडू पत्रकारिता कर रही थी। उस पर एक टेंशन तो गुरु तनिक हमहू के रहा कि कही बिना नाहे धोये, लैपटपवा लेकर बैठे के न पड़ जाए, भाई गाडी ही तो है कही पलट गई तो का होई….?

मगर सच बताये हमको बड़ा विश्वास था अपने यूपी पुलिस की क़ाबलियत पर कि उसने जो कहा है सुरक्षित नैनी जेल लेकर अतीक और ओकर दुसरके भाई अशरफ के लायेगे, तो लायेगे। इसी विश्वास को दिमाग में बैठा कर थोडा एक घंटा अऊर मुहवा पर तकिया धर के सो लिए। ओके बाद आराम से नहाये धोय के काका से रोज़ की तरह मुलाकात करने गए। काका का देखा तो मुड़े एकदम्मे ख़राब रहा। ऐसा लग रहा था कि जैसे भुत देख लिहिन हो और डर गए हो।

हम पूछा का हुआ काका, सुबहिया सुबहिया आइना देख लिए का….? बड़ा बुरा सा मुह बना कर बईठे हो…! फिर तो काका अईसा घुर के हमको देखे कि अँखियाँ फेक के मारेगे। बोले ससुरा तुम लोगन का हम सूत्र वाला पत्रकारिता बहुते देखे रहे, समझते रहे कि केहू सूत्र होता होगा…..! पुराने बरगद का भूत मतिन, मगर आज पता चला कि तुम लोगन सूत्र पत्रकारिता के बाद अब ‘मूत्र पत्रकारिता’ करना शुरू कर दिए हो। सुबह सुबह मूड का ‘दही पकौड़ा’ बना दिया। हम तो सबसे तेज़ चैनल देखत रहे कि देखे गाडी पलटी की नाही….., हमे का पता रहा कि ई सबसे तेज़ चैनल हमको अतीक के मूतता हुआ दिखा देगा।

हम किसी तरह अपनी हंसी रोक कर अपने दफ्तर को रवाना हुवे मगर पुरे रस्ते बाइक चलाते हुवे परेशान थे कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है..? इतना बड़ा कोई गलती कैसे कर सकता है…? दफ्तर पहुचे और सिस्टम चालु करके तनिक मनिक इनपुट देखे चालु कर दिया था कि बगल के सिस्टम पर काम करते-करते ‘तंदुरुस्ती की मिसाल’ शाहीन ने बताया कि सदफ आफरीन की ट्वीट देखे…..! और कह कर खिस्स से हंस दिहिन….! ‘सुना रहा कि हे.. हे… हे…. हे…, हंस देहलन ‘केहू’ के पापा…! मगर पहली बार देखा कि ‘खिस्स से हंस दिहिन करन की आपा..!’ हमने ट्वीटर पर अफरीन की ट्वीट खोली और देखा तो हमको बात काका की समझ आई कि ‘सबसे तेज़’ के चक्कर में ‘सूत्र पत्रकारिता’ के अपार सफलता के बाद इतनी तेज़ी दिखाई कि ‘मूत्र पत्रकारिता’ तक आ गये।

ऐसा लग रहा था जैसे अतीक माफिया नही पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सेलिब्रेटी हो। पुलिस ने उसको लघु शंका के लिए गाडी से नीचे उतारा। एक तो खुदही काफी समय के बाद खेत खलिहान देखे होगा वो। उस पर मीडिया ने उसके जार्बन खोलने से लेकर मुतने तक का लाइव टेलीकास्ट कर डाला। हम तो परेशान थे कि कही सबसे तेज़ होने के दावे के साथ रात को एक डिबेट न करना शुरू कर दे कि 24 घंटे तक अतीक मुतने तो उतरा गाडी से फिर क्या डर के वजह से हगने नही गया क्या? या फिर डाइपर पहने हुवे था?

मगर चैनल अभी दुसरे तरफ देखे हुवे है। उसके इतनी मेहनत के बाद भी गाडी पलटी नही यही सोच रहा होगा कि कितनी मेहनत किया। कितना भागे, कितना दौड़े, मगर गाडी का ड्राईवर बहुत अनुभवी निकला। गाडी ही नही पलटी और सीधे प्रयागराज आ गई। हमारे भी शिष्य प्रयागराज में बैठे तारिक़ खान रात भर सोये नही थे। सुबह सहरी करके थोड़ी देर सोये थे। वहु परेशान थे कि कही गाडी पलट न जाए। जबकि हम उनको कहा था कि हर बार गाडी पलट नही पाती है। कभी कभी विकास दुबे जैसा आदमी गाडी में बैठा होता है तो गाडी एक बार गलती से पलट का गई तुम लोग हर बार उम्मीद पाल बैठते हो कि गाडी पलट जाएगी।

मगर तारिक़ खान का क्या कहे, नाम राशि हमारे है, मगर सोचते पडोसी की तरह है। प्रयागराज में अतीक की गाडी जिस काफिले के साथ दाखिल हुई और जिस प्रकार से आम जनता सड़क पर अतीक को खड़े होकर देख रही थी। वह बहुत कुछ बयान करता है। सोचे सिर्फ और उस ज़मीनी हकीकत से रूबरू हो जाए, जिसको शायद मीडिया नही दिखा रहा है या फिर उसको सोचने का वक्त नही है। अगले स्पेशल सीरिज़ में आपको बतायेगे कि क्या अतीक के पुरे कुनबे को एक ही जेल में रख कर उसको सुविधा मिली है? मगर आप अभी सिर्फ यही सोचे कि सूत्र पत्रकारिता के अपार सफलता के बाद अब एक नंबर और बहुते तेज़ वाला मूत्र पत्रकारिता भी दिखा सकता है। दिखाए भी क्यों नही, आप यही सब देख कर मस्त रहे। व्यस्त रहे। जय हो।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

13 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

14 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

16 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago