Crime

रोज़े की सहरी कर नमाज पढ़ने जा रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): जिले में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब रोज़े की सहरी कर नमाज़ पढने जा रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या हो गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हिदायतनगर मोहल्ले का है जहाँ घर पर रोज़े की सहरी करके नमाज पढ़ने जा रहे करीब 45 वर्षीय जाबिर अली नाम के व्यक्ति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुराने जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा। पुराने जिला अस्पताल की मोर्चरी में मौजूद मृतक के भाई अब्दुल कादिर ने बताया कि उनका भाई हिदायतनगर चौराहे पर रिक्शा स्टैंड चलाता है। सुबह रोजे की सहरी के लिए उठे सहरी की और नमाज़ पढने जा रहे थे तभी करीब 4 अज्ञात हमलावरों ने घर के करीब 10 मीटर की दूरी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे जाबिर अली की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के भाई अब्दुल कादिर ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 15 दिन पहले जाबिर अली के साले रौनक अली से किसी बात को लेकर उनके भाई का विवाद हो गया था और रौनक अली ने उनके भाई जाबिर अली को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल, सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

11 hours ago