Crime

रामराज के काम में थी कमी, तो सोसाइटी ने नौकरी से हटा दिया, गुस्से में आकर उसने 15 उन लोगो की कारो पर डाला तेज़ाब, जिन्होंने उसको निकाला था नौकरी से, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया उसे हिरासत में

ईदुल अमीन

नोएडा: अजीब-ओ-गरीब बदले की बहुत चर्चाये आपने सुना होगा। मगर ऐसा मामला शायद पहली बार सामने आया है जब एक सफाई कर्मी को उसका काम न पसंद होने पर सोसाइटी ने उसकी नौकरी से निकाल दिया तो वह आग बगुला हो गया। इस गुस्से का मुजाहिरा पार्किंग में खडी गाडियों पर उसने किया और लगभग 15 गाडियों पर तेजाब डाल दिया।

मामला नोएडा सेक्टर-75 की मैक्सब्लिस वॉइट हाउस सोसाइटी का है। बुधवार, 15 मार्च को एक सफाईकर्मी सीसीटीवी में रंगे हाथों गाड़ियों पर तेजाब फेंकता पकड़ा गया। आरोपी का नाम रामराज बताया जा रहा है। उम्र 25 साल। वो यूपी के हरदोई का रहना वाला है। इस सोसाइटी में वह साफ़ सफाई का काम करता था। उसके काम से कोई भी खुश नही था तो आखिर सोसाइटी ने उसको नौकरी से हटाने का फैसला कर लिया।

उसके बाद जब उसको नौकरी से हटाया गया तो रामराज काफी नाराज़ हो गया। आखिर उसने अपनी नाराज़गी पार्किंग में खडी गाडियों पर निकाली और हाथो में तेज़ाब लेकर पार्किंग में पहुच गया। पार्किंग में उसने कम से कम 15 गाडियों के ऊपर तेज़ाब डाल दिया जिससे गाडियों के रंग और शेषे ख़राब हो गये। गाड़ियां खराब करने के बाद वो मौके से फरार होने की कोशिश में था लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। रामराज को पुलिस को सौंप दिया गया है।

सोसाइटी अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय पंडित ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, रामराज ने 2016 में सोसायटी में कारों की धुलाई का काम शुरू किया था। करीब एक हफ्ते पहले सोसायटी के कुछ लोगों ने उसे काम से हटा दिया क्योंकि वो उसके काम से खुश नहीं थे। लेकिन तब भी वो कुछ लोगों की गाड़ियां साफ करता था इसलिए सोसायटी में आ-जा सकता था। बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे सुरक्षा प्रभारी ने उसे बेसमेंट में खड़ी करीब 15 कारों पर तेजाब डालते देखा। ये कारें उन लोगों की थीं, जिन्होंने उसे नौकरी से निकाला था।

घटना में 15 कारों के दरवाजे और खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। कार मालिकों ने रामराज के खिलाफ सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 427 (कुचेष्टा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान रामराज ने बताया कि उसे किसी और ने तेजाब दिया। वो कारों को नुकसान पहुंचाने के अलग-अलग बहाने बता रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

3 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

3 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

3 hours ago