Others States

पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाल तख़्त के जत्थेदार के बीच हुई तीखी नोक-झोक

जावेद अंसारी

डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाल तख़्त के जत्थेदार के बीच तीखी नोक-झोंक कल हुई है। अकाल तख़्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर बादल परिवार का प्रतिनिधित्व करने के पंजाब सीएम भगवंत के बयान पर जत्थेदार ने पलटवार किया है।

उन्होंने भगवंत मान को संबोधित करते हुए कहा है, “भगवंत मान जी, जैसे आप पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं, मैं भी अपने कौम का सच्चा प्रतिनिधि हूं। मेरे पास भी ये अधिकार और कर्तव्य है कि मैं अपने कौम के निर्दोष युवाओं के अधिकारों के बारे में बात करूं।”

उन्होंने कहा, “आप सही हैं कि अक्सर निर्दोष धार्मिक युवाओं का इस्तेमाल राजनीतिक लोग करते हैं। मुझे इस बारे में खूब पता है। लेकिन आपको भी ध्यान रखना चाहिए कि एक तंदूर की तरह पंजाब को गर्म करके उस पर अपनी रोटियां सेंकने के लिए आप जैसे राजनीतिक व्यक्ति का राजनीतिक लोग इस्तेमाल न करें।” “हम राजनीति पर बाद में बात कर लेंगे। पहले हमें मिलकर पंजाब को बचाना है और उन माँओं को उनके निर्दोष बेटों से मिलाना है, जिन्हें जेल में डाल दिया गया। ईश्वर सबका कल्याण करे।”

इससे पहले, सोमवार को जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह कांड के बाद पंजाब में गिरफ्तार ‘निर्दोष’ लड़कों को 24 घंटे के भीतर रिहा करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया, तो सिख संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। उनके अल्टीमेटम के जवाब में सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को किए एक ट्वीट में लिखा, ‘‘जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब जी। सब को पता है कि आप तो एसजीपीसी में बादलों का पक्ष रखते रहे हैं। इतिहास देखिए कई जत्थेदारों को बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है।”

“अच्छा होता अगर आप अल्टीमेटम, बेअदबी और गायब हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरुप के लिए जारी करते, न कि हँसते-बसते लोगों को भड़काने के लिए।” हालांकि पंजाब के डीजीपी ने कहा था कि पंजाब में 353 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 197 लोगों को रिहा कर दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

ममता कुलकर्णी: टॉपलेस फोटोशूट, ड्रग माफिया से शादी जैसे विवादों में रहा फ़िल्मी करियर

सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…

16 hours ago

बृजभूषण शरण सिंह के घर वापस शिफ्ट हुआ डब्लूऍफ़आई का दफ्तर, वेब साईट पर पता अभी भी पुराना, जाने क्या कहते है ज़िम्मेदार

तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…

16 hours ago

हमास ने किया 4 इसराइली बंधको को रिहा, रेड क्रॉस ने किया रिहाई की पुष्टि

आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…

19 hours ago

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

2 days ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

2 days ago