इदुल अमीन
डेस्क: ‘खालिस्तानी’ अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। अमृतपाल सिंह को फरार घोषित कर दिया है। पुलिस की टीमें अमृतपाल की तलाश में लगातार लगी हुई है। इस बीच अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। साथ ही पुलिस ने अमृतपाल सिंह के घर पर तलाशी भी ली। इधर सुरक्षा कारणों की वजह से पंजाब पुलिस 4 आरोपियों को एयरफोर्स के विमान से असम के डिब्रूगढ़ ले गई है।
अमृतपाल के वकील ईमान सिंह खारा का कहना है कि पुलिस ने अमृतपाल को अरेस्ट कर लिया है। उसे 24 घंटे में कोर्ट के सामने पेश करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है और कानून का उल्लंघन किया गया है। पुलिस से अमृतपाल की जान को खतरा है। अमृतपाल सिंह के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि।।”पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिल हो और अमृतपाल अपनी गाड़ी से फरार हो जाए, ऐसा हो नहीं सकता है। हमें पुलिस और राज्य सराकर पर जरा सा भी यकीन नहीं है, इसलिए हम कोर्ट पहुंचे।
आज रविवार को कोर्ट बंद होने की वजह से इस मामले में स्पेशल हियरिंग हुई। जस्टिस एनएस शेखावत के कैंप कार्यालय में सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल भी मौजूद थे। दलीलें सुनने के बाद जज ने पंजाब पुलिस को तलब किया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में वारंट ऑफिसर नियुक्त करने से इनकार कर दिया है। अब मामले में 21 मार्च को सुनवाई होगी।
बताते चले कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतसर से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें रविवार 19 मार्च को ब्यास कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट में ऍफ़आईआर दर्ज किया है। इसमें अमृतपाल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस बीच, अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को रविवार को असम के डिब्रूगढ़ लाया गया। जबकि अमृतपाल के दोस्त दलजीत सिंह कलसी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में रविवार 19 मार्च को उसके अमृतसर स्थित घर पर भी पहुंची थी। लेकिन, वो वहां नहीं मिला। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि “हमारे पास अमृतपाल सिंह बारे में सही जानकारी नहीं है। पुलिस ने हमारे घर पर 3-4 घंटे तक तलाशी ली। उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला, जब वह घर से निकले तो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था।”
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…