औरैया: किशोरी ने ट्रेन से कटकर दिया जान, परिजनों ने गाँव के युवक पर उकसाने का लगाया आरोप
समीर मिश्रा
डेस्क: औरैया जिले में अछल्दा कोतवाली क्षेत्र के बैसोली अड्डा के पास रेलवे ट्रैक पर उस समय हडकंप मच गया जब एक किशोरों ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया। किशोरी के जान देने की सुचना मिलने पर मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहीर दी है। इसमें किशोरी और युवक के बीच दोस्ती होने का जिक्र किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार बैसोली अड़्डा के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर किशोरी के जान देने की जानकारी ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। सूचना पर आए पुराना अछल्दा निवासी रामाकांत ने किशोरों की पहचान अपनी भतीजी रिया उर्फ नेहा (17) के रूप में की। मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा रही कि आत्महत्या करने वाली किशोरी घटना से कुछ देर पहले स्टेशन पर एक युवक के साथ देखी गई थी। बेवजह स्टेशन पर बैठने व घूमने पर कुछ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहां से डांट कर भगाया भी था। इसके कुछ देर बाद ही हादसा हो गया।
इधर घटना स्थल पर पहुंचे मृतका के भाई रमन ने बताया कि उसकी बहन के अखिलेश नाम के युवक से दोस्ती चल रही थी। गुरुवार दोपहर दोनों स्टेशन आए। आरोप लगाया है कि अखिलेश के उत्पीड़न से परेशान होकर बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वही किशोरी के ट्रेन से कटने के मामले में घटना स्थल पर कई तरह की चर्चाएं होती रही। कुछ लोगों ने यहां तक आरोप लगाए कि स्टेशन पर किशोरी व युवक के साथ होने पर कुछ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ा था। जिसके बाद किशोरी को छोड़ दिया, मगर उसके साथ आए युवक को नहीं छोड़ा। इस पर युवती ने नाराज होकर ऐसा कदम उठाया है।
हालांकि इस आरोप को लेकर रेलवे सुरक्षा अधिकारी गलत बताते रहे। परिजनों ने तहरीर में युवक पर ही उकसाने का आरोप लगाया है। यह चर्चा भी रही कि परिजनों पर दबाव डलवा कर तहरीर बदलवाई गई है। वही आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने जो तहरीर दी है, उसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।