संजय ठाकुर
अदरी (मऊ): नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं को मुद्दा बनाना शुरू कर दिए है। उनके जेहन में यह बात कौंध रही है कि उनकी व मोहल्ले की कौन सी समस्या है। जिसके कारण सभी को दिक्कत झेलनी पड़ती है। इन सबके बीच नगर पंचायत अदरी के वार्ड नंबर दो गुलगडही का मुख्य नाला की सफाई न होने से बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है।
स्थनीय निवासी अरविन्द कुमार ने बताया कि ‘नगर पंचायत वार्ड नंबर दो में जल निकासी की समस्या पांच वर्षों से बनी है। जल निकासी के नाम पर केवल नाला व नाली का निर्माण कराया गया फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिल सका है।’ राशिद जमाल ने बताया कि ‘नगर पंचायत में नाली की सफाई न होने से नाली जाम पड़ी हुई है। नागरिकों को बारिश के दिनों में जगह-जगह जल जमाव से आवागमन में परेशानी होती है। गंदे पानी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय बना रहता है। इस समस्या से हम लोगों को निजात कब मिलेगी यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।‘
एक अन्य निवासी अमित कुमार ने बताया कि ‘नगर पंचायत द्वारा केवल नगर में जल निकासी के लिए नाली और नालियों का निर्माण कराया गया। फिर भी समस्या का निदान नहीं हो सका। जल निकासी के लिए नगर पंचायत को मास्टर प्लान बना कर काम करना होगा। तभी इस समस्या का समाधान होगा और इस समस्या से नगरवासियों को निजात मिलेगी। अमित कुमार, हरीश कुमार ने बताया कि ‘जल निकासी के लिए मुख्य नाला न होने से जलभराव से मच्छर जनहित बीमारी का खतरा रहता है। सफाई कर्मी भी कभी-कभार ही नजर आते हैं। अब नगर निकाय का चुनाव आया है। प्रत्याशी वोट मांगने तो आएंगे लेकिन इन समस्या को दूर कौन करेगा।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…