UP

खीरी में नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): जनपद खीरी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज मंगलवार से शुरू हो गई है। सुबह से ही नगरीय निकायों के लिए आवंटित नामांकन परिसर में फोर्स तैनात रही। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय)/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट में स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण करने पहुंचे। सभी व्यवस्थाएं उन्हें दुरुस्त मिलीं।

डीएम ने नामांकन कक्ष में व्यवस्थाओं की पड़ताल की एवं मौजूद आरओ/एआरओ से नामांकन की अद्यतन स्थिति जानी। निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। नामांकन परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह एसडीएम विधेश मौजूद रहे।

नगरीय निकाय हेतु अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु बिक्री किए गए नामांकन पत्रों का विवरण….

नपाप लखीमपुर के लिए अध्यक्ष पद हेतु पांच व सदस्य पद हेतु 114, नपं खीरी टाउन के लिए अध्यक्ष पद हेतु 09, सदस्य पद हेतु 31, नपं ओयल में अध्यक्ष पद हेतु दो एवं सदस्य हेतु 09 नामांकन पत्र की बिक्री हुई।

नपाप गोला गोकर्णनाथ के लिए अध्यक्ष पद हेतु 05, सदस्य पद हेतु 61, नामांकन पत्र एवं नपं मैलानी के अध्यक्ष पद हेतु 02, सदस्य पद हेतु 06 नामांकन पत्र बिक्री हुए।

नपाप पलियाकला के लिए अध्यक्ष पद हेतु 05, सदस्य पद हेतु 22 एवं नपं भीरा के अध्यक्ष पद हेतु 03 एवं सदस्य पद हेतु 45 नामांकन पत्र बिक्री हुए।

नपाप मोहम्मदी के लिए अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र, सदस्य पद हेतु 42 नामांकन पत्र एवं नगर पंचायत बरबर के अध्यक्ष पद हेतु सात एवं सदस्य पद हेतु सात नामांकन पत्र बिक्री हुए।

नपं धौराहरा के अध्यक्ष पद हेतु चार एवं सदस्य पद हेतु 16 नामांकन पत्र बिक्री हुए।

नपं निघासन के अध्यक्ष पद हेतु चार व सदस्य पद हेतु 52 एवं नपं सिंगाही के अध्यक्ष पद हेतु दो, सदस्य पद हेतु 31 नामांकन पत्र बिक्री हुए।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

15 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

15 hours ago