Accident

भदोही: अनियंत्रित होकर नहर में पलटी बस, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

मो0 सलीम

डेस्क: निजी बस में कोचिंग जाने वाले बच्चो के साथ ही आधा दर्जन यात्री बैठकर जा रहे थे तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मामला भदोही में सुरियावां थाना क्षेत्र के दानूपुर बाजार के पहले कर्बला के सामने का है जहाँ आज बुधवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर खम्बा तोड़ते हुए नहर में पलट गई। घटना के बाद सभी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्गागंज ज्ञानपुर रोड से होकर महानगरी बस रोज की तरह बनारस जा रही थी। बस में भिखमापुर निवासी आर्यन (11), आरुषि (15) साल कोचिंग जाने के लिए निकले हुए थे। सुबह लगभग 7 बजे के आसपास बस जब दानूपुर कर्बला के पास पहुंची। इसी बीच ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए ही बस के अंदर का बोर्ड सही करने लगा। इससे बस अनियंत्रित हो गई और दो खंभों को तोड़ते हुए बगल के नहर में पलट गई।

बताते चले कि घटना के समय बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद बच्चों के परिजन काफी परेशान दिखे।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 hours ago