Varanasi

वाराणसी के कथित सुपर पॉवर फुल भाजपा नेता और उर्दू अकेडमी के सदस्य इतरत हुसैन को अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में भेजा जेल

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के निवासी कथित सुपर पॉवर फुल भाजपा नेता और उर्दू एकेडमी के सदस्य होने का दावा करने वाले इतरत हुसैन की कोई कला आखिर काम न आ सकी और अदालत में अग्रिम ज़मानत लेने गए नेता जी को कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में जेल भेज दिया है। बताते चले कि चेतगंज थाना क्षेत्र के इलाकों में इतरत हुसैन एक रुतबे का नाम माना जाता रहा है।

बताते चले कि इतरत हुसैन पर चेतगंज थाने में वर्ष 2020 में एक धोखाधडी का मुकदमा अंतर्गत धारा 419,420,406, 507 और 504 में दर्ज हुआ था।, इस मामले में इतरत हुसैन अंतरिम ज़मानत लेने कोर्ट पंहुचा था। अदालत ने सुनवाई के दरमियान पाया कि अवर न्यायालय के आश्वासन के बाद भी अभियुक्त अदालत में हाज़िर नही हुआ था और उसके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी था। ऐसी स्थिति में अभियुक्त दुसरे कोर्ट में राहत के लिए अंतरिम ज़मानत लेने के लिए गया था। जिस पर अदालत ने साफ़ साफ़ कहा कि ऐसी परिस्थितियों में अभियुक्त को कोई राहत नही दिया जा सकता है।

सत्र न्यायालय ने दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद अभियुक्त इतरत हुसैन की अंतरिम ज़मानत की मांग को ख़ारिज कर दिया। सय्यद इतरत हुसैन उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी का गैर सरकारी सदस्य भी है। 10 दिसंबर 2021 को प्रदेश सरकार द्वारा गठित उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की नै कार्यकरिणी में इतरत हुसैन को सदस्य बनाया गया था।

इस सम्बन्ध में पत्रकार परवेज़ अहमद ने ट्वीट कर लिखा है कि यूपी उर्दू अकादमी के सदस्य इतरत हुसैन को वाराणसी की अदालत ने जेल भेज दिया। वह चेतगंज थाने में दर्ज मुकदमे में अग्रिम जमानत लेने कोर्ट पहुचे थे। खुद को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बता पुलिस और प्रसाशन पर बनाता था दबाव।‘

कौन है इतरत हुसैन?

एक दबंग दिखाई देने वाले लुक के साथ कमर पर रिवाल्वर, अगल बगल दो चार खुद की वाह-वाही करने वाले, लोगो में खुद को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का ओहदेदार बताने वाले इतरत हुसैन ने इलाके में अपना रुआब तो खूब बनाया हुआ है। रुआब की ये स्थिति है कि मोहल्ले के लोगो के अलावा उसके रिश्तेदार और सगे नातेदार के दिल में उसका खौफ है। खुद उसके काफी करीबी रिश्तेदार ने विगत वर्ष उसके ऊपर अपराधिक धमकी का मामला दर्ज करवाया था जिसमे वीडियो भी वायरल हुआ था।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ में वीआईपी कल्चर को लेकर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उठाया सवाल, बोले भाजपा नेता ‘ममता बनर्जी का बयान आस्थाओ पर चोट

ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…

1 day ago

रणवीर इलाहबदिया की गिरफ़्तारी पर लगाया सुप्रीम कोर्ट ने रोक

आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…

1 day ago

कल संभालेगे ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त का पद

तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…

1 day ago