मो0 कुमेल/ईदुल अमीन
कानपुर: कहा जाता है सच बोलना अच्छा होता है। सच बोलो, प्रिय बोलो, अप्रिय सच न बोलो। मगर एक बात और भी होती है जिसके ऊपर शायद किसी का ध्यान नही जाता है कि सच अगर अधुरा बोला जाये तो वह झूठ से ज्यादा खतरनाक होता है। अब तो कई खबरे अधूरे सच के साथ आपकी आँखों से गुज़र जाती है। आप उसको पूरा सच समझ बैठते है। मगर जब सच सामने आता है तो उस अधूरे सच को आपके पास पहुचाने वाले पूरा सच नही बताते है कि भाई ये हकीकत सामने आई।
कानपुर जिले के देहात क्षेत्र के अकबरपुर थानाक्षेत्र में शुक्ल तालाब परिसर स्थित एक मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसकी सूचना से लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर तुरंत बजरग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो मौके पर पुलिस आई। एएसपी राजेश पाण्डेय भी मौके पर पहुचे और मामले में हंगामा कर रहे लोगो को समझाया कि भाई काहे हंगामा कर रहे हो। हम है हम जाँच करके दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगे।
आनन् फानन में स्थानीय नागरिको के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। एएसपी राजेश पाण्डेय ने मौके पर साक्ष्य इकठ्ठा करने के उद्देश्य से फोरेंसिंक टीम भी बुला लिया और फारेंसिक टीम ने हर एंगल से मामले की जाच शुरू कर दिया। एक आपके पसंदीदा ने तो यहाँ तक लिखा था कि ‘सूचना पर पहुंचे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हो-हल्ला किया। वहीं, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने समझाकर लोगों को शांत कराया। यहां पर फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए।’
क्या है पूरी खबर
यहाँ तक की अधूरी खबर आपने पढ़ा होगा। देर रात से ही खबरों की खबर चल रही थी। पूरी खबर से आपको अवगत हम करवा दे रहे है। आपके पसंदीदा लोग तो आपको खबर से अवगत नही करवायेगे। हुआ कुछ इस प्रकार की हर एंगल से प्रतिमा की जाँच फारेंसिक ने किया और निष्कर्ष ये निकला कि प्रतिमा खंडित नही किया गया है अपितु पुरानी हो जाने के कारण प्रतिमा खंडित हो गई है।
खुद मंदिर के पुजारी ने इस बात की पुष्टि किया कि पूजा अराधना करते करते मूर्ति की के उपरी भाग का वज़न बढ़ गया था। मूर्ति अन्दर से ठोस नही बल्कि पोलेपन के साथ थी और वज़न बढने के कारण ऊपर से खंडित हो गई। जिस वजह से गिर गई। खुद पुजारी जी का वीडियो बयान जारी हुआ है और वीडियो बयान आप देख भी सकते है। मगर इस पुरे सच को आपको अधुरा सच दिखाने वाले लोग नही बताये। अब सवाल ये उठता है कि पुरे प्रदेश में धारा 144 लागू है। इसके बाद जुटी भीड़ और हंगामा करने वाले लोगो पर भी तो थोडा तम्बी होनी चाहिए।
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…