National

ब्रेकिंग न्यूज़: गुड्डू मुस्लिम नासिक से गिरफ्तार, अतीक के अंतिम शब्द थे ‘गुड्डू मुस्लिम’

तारिक़ आज़मी (इनपुट:यश कुमार)

डेस्क: उमेश पाल मर्डर केस को सुलझाने में जुटी यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ लिया है। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी है। गुड्डू मुस्लिम महाराष्ट्र के नासिक में छिपा हुआ था। यूपी एसटीएफ ने लोकेशन ट्रेस करके गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ निकाला है।

गुड्डू मुस्लिम इस केस को सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकता है क्योंकि मरने से पहले अतीक अहमद के आखिरी शब्द भी गुड्डू मुस्लिम ही थे। अशरफ ने जैसे ही गुड्डू मुस्लिम बोला, हमलावार ने अतीक अहमद के सिर में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। फिर इसके तुरंत बाद अशरफ को भी गोलियों से भून दिया गया।

इस बीच, खबर है कि अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन भी आज सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है शाइस्ता अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में जरूर शामिल होगी। शाइस्ता अपने बेटे असद को आखिरी बार नहीं देख पाई थी।

गुड्डू मुस्लिम अपराध की दुनिया में बमबाज के नाम से कुख्यात है। वह अपने विरोधियों को गोली की बजाय बम मारकर मौत के घाट उतारता है। बम बनाने में महारत हासिल रखने के कारण ही वह यूपी के कई कुख्यात माफिया और बाहुबलियों के साथ काम कर चुका है। उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह शुरू से ही आपराधिक नेचर रखने वाला शख्स था। घरवालों ने उसे पढ़ाई के लिए लखनऊ भेजा था, जहां वह अन्य माफियाओं और अपराधियों के संपर्क में आकर जरायम की दुनिया को ही अपना हकीकत बना लिया।

गुड्डू मुस्लिम पहली बार साल 1997 में चर्चा में आया था। इसी साल उसने लामार्टीनियर स्कूल के गेम टीचर फेड्रिक जे गोम्स की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम 1990 के दशक के सबसे कुख्यात अपराधियों में गिने जाने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला को अपना गुरू मानता था। शुक्ला के एनकाउंटर के बाद वह गोरखपुर के कुख्यात डॉन परवेज टाडा के लिए काम करने लगा।  टाडा के मारे जाने के बाद वह मुख्तार अंसारी और फिर माफिया अतीक अहमद के संपर्क में आया।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

27 mins ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

2 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

4 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

23 hours ago