तारिक़ आज़मी (इनपुट:यश कुमार)
डेस्क: उमेश पाल मर्डर केस को सुलझाने में जुटी यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ लिया है। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी है। गुड्डू मुस्लिम महाराष्ट्र के नासिक में छिपा हुआ था। यूपी एसटीएफ ने लोकेशन ट्रेस करके गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ निकाला है।
इस बीच, खबर है कि अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन भी आज सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है शाइस्ता अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में जरूर शामिल होगी। शाइस्ता अपने बेटे असद को आखिरी बार नहीं देख पाई थी।
गुड्डू मुस्लिम अपराध की दुनिया में बमबाज के नाम से कुख्यात है। वह अपने विरोधियों को गोली की बजाय बम मारकर मौत के घाट उतारता है। बम बनाने में महारत हासिल रखने के कारण ही वह यूपी के कई कुख्यात माफिया और बाहुबलियों के साथ काम कर चुका है। उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह शुरू से ही आपराधिक नेचर रखने वाला शख्स था। घरवालों ने उसे पढ़ाई के लिए लखनऊ भेजा था, जहां वह अन्य माफियाओं और अपराधियों के संपर्क में आकर जरायम की दुनिया को ही अपना हकीकत बना लिया।
गुड्डू मुस्लिम पहली बार साल 1997 में चर्चा में आया था। इसी साल उसने लामार्टीनियर स्कूल के गेम टीचर फेड्रिक जे गोम्स की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम 1990 के दशक के सबसे कुख्यात अपराधियों में गिने जाने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला को अपना गुरू मानता था। शुक्ला के एनकाउंटर के बाद वह गोरखपुर के कुख्यात डॉन परवेज टाडा के लिए काम करने लगा। टाडा के मारे जाने के बाद वह मुख्तार अंसारी और फिर माफिया अतीक अहमद के संपर्क में आया।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…