Crime

किसी बात पर हुआ विवाद तो उसने दुपट्टे से गला कस किया युवती की हत्या और फेक दिया शव को सीवर चेंबर में, फिर पंहुचा जैतपुरा थाने और पुलिस को बताया कि ‘ऐसे मैंने हत्या कर दिया’

ए0 जावेद  

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट जैतपुरा थाने और पुलिस महकमे में उस समय हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक युवक थाना जैतपुरा पंहुचा और खुद को हत्या अभियुक्त बताते हुवे कहने लगा कि मैंने इस तरीके से युवती की हत्या कर दिया है। जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया और आनन फानन में एसीपी चेतगंज सहित डीसीपी काशी मौके पर पहुचे।

मामले की जानकारी होने के बाद थाना जैतपुरा प्रभारी मथुरा राय मय फ़ोर्स युवक द्वारा बताये गए स्थल पर गए तो उन्होंने देखा कि एक युवती की लाश मकान के सीवर चेंबर में पड़ी है। युवती का हाथ, पैर और मुह दुपट्ठे से बंधा हुआ था। शव औंधी स्थित में भवन के सीवर चेंबर में मिली। पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की अन्य स्तर पर भी छानबीन कर रही है। अभियुक्त पुलिस हिरासत में है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज स्थित बागेश्वरीदेवी मंदिर इलाके में एक कालोनी में 20 वर्षीय सोनम और उसकी माँ झाड़ू पोछा और बर्तन धोने का काम करती है। दोनों मिर्ज़ापुर जनपद के चुनार स्थित उस्मानपुर की रहने वाली है। भवनस्वामी राम कमल सोनकर इसी भवन में साडी का कारखाना भी चलवाते है। इस कारखाने में रिजवान पावरलूम के साडी कटिंग का काम करता है। आज किसी बात पर रिजवान और सोनम के बीच कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद सोनम का गला रिजवान के उसके ही दुपट्टे से कस कर उसकी हत्या कर दिया और शव को सीवर चेंबर में फेक दिया। इसके बाद रिजवान ने थाने जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया।

थाना प्रभारी जैतपुरा मथुरा राय के अनुसार रिजवान ने घटना की जानकारी देते हुवे अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया गया। मौके पर जानकारी होने के बाद डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी चेतगंज मौके पर पहुचे। मौका मुआयना के बाद घटना में साक्ष्य संकलन हेतु फारेंसिक टीम को बुलाया गया और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

इस घटना के सम्बन्ध में मृतक सोनम की माँ ने बताया कि उसकी बेटी सोनम (20) मेरे साथ ही झाड़ू-पोछा और बर्तन करती है। सुनीता ने बताया कि हम और वो दोनों एक साथ राम कमल सोनकर के घर काम करने जाते थे। आज मुझे थोड़ा सा लेट हुआ तो सोनम पहले चली गयी लेकिन जब मै राम कमल सोनकर घर पहुंची तो उसकी बीवी ने कहा तुम्हारी बेटी का मर्डर हो गया। बेटी की मौत के बाद मां सुनीता ने राम कमल सोनकर, उसके बेटे और कारीगरों के साथ ही साथ उसकी पत्नी पर भी हत्या का आरोप लगाया है। उसने कहा कि यदि वो लोग सही हैं तो मेरी बेटी जो वहां काम करती थी उसके लिए थाने क्यों नहीं आये? वही पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

12 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

12 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

13 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

14 hours ago