आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर नगर के बांसमंडी स्थित होजरी मार्किट ‘हमराज़’ में लगी आग में जहा कई सपने, कई अरमान और कई मेहनत जलकर ख़ाक हो गई। हर तरफ आंसू अपने सैलाब में सब कुछ डुबाने को बेताब था, सभी तरफ सब कुछ बर्बाद हो जाने की सिसकियाँ थी। इसी दरमियान सांस ले रही मौत के बीच में एक नही बल्कि 6 बेजुबानो की ज़िन्दगी थी। जिसके लिए पुलिस का मानवीय चेहरा देखने वाली आंखे ख़ुशी से नम हो गई।
उसको ऐसा करते डीसीपी कानपुर साउथ सलमान ताज पाटिल की नज़र पड़ गई। डीसीपी सलमान अपने उस कुतिया को देख कर उस बिल्डिंग में कुछ होने के शक से तुरंत वहा पहुचे। डीसीपी के पीछे पीछे उनके मातहत भी अन्दर दाखिल हुवे तो तो सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए। आग से बचते हुवे भवन के एक कोने में 6 बेजुबान पिल्ले (PUPPY) तड़प रहे थे। उनको तत्काल पुलिसकर्मियों ने नम तौलिया में बाँध कर उठाया और सभी को उठाकर बाहर निकाला। उनको पोछ कर देखा गया किसी को कोई क्षति नही हुई थी।
उसके बाद इन पपी को पुलिस कर्मियों के अगल बगल घूम रही उन बच्चो की माँ के साथ एक सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया। जैसे ही बच्चे अपनी माँ के पास आये इनकी माँ ने उनको दुलार करना शुरू कर दिया। साथ ही जब छोड़ कर पुलिसकर्मी वापस आ रहे थे तो कुतिया उनको उन निगाहों से देख रही थी कि वह दिल से इनका आभार व्यक्त कर रही हो। इंसानियत के इस नजारे को देखकर सभी सभी की आंखें भर आई।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…