तारिक खान
डेस्क: अभी अभी अतीक और अशरफ की नमाज़-ए-जनाज़ा मुकम्मल हो चुकी है। दोनों के मय्यत को अगल बगल खुदी कब्रों में उतारा जा चूका है और पटरा लगने के बाद मिटटी देने का सिलसिला जारी हो गया। खबर लिखे जाने तक मिटटी पड़ चुकी है और फतेहा का दौर जारी है। इस दरमियान कुछ मीडिया हाउस की सनसनी में चंद नकाबपोश महिलाओं को देख कर अफवाह उडी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन मिटटी में शामिल होने आई है। जो चंद लम्हों में ही अफवाह साबित हुई।
देखे वीडियो:
इसके पहले अतीक और अशरफ के शव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टमार्टम के बाद कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान लाया गया। शव को दफ़नाने की प्रक्रिया में पहले दोनों मय्यत को गुस्ल दिया गया। इस दरमियान अंतिम संस्कार हेतु बाल सुधार गृह में बंद अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अबान और एजाम को कब्रिस्तान लाया गया है। अबान और एजाम उस एम्बुलेंस में आये जिसमे अतीक का शव था। अतीक के और अशरफ के शव को कब्रिस्तान के अन्दर ले जाया गया है। जहा शवो के गुस्ल और उनके नमाज़-ए-जनाज़ा अदा किया गया। अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अबान और एजाम शवो के पास पुलिस अभिरक्षा में मौजूद रहे।
वही सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में अतीक के शरीर से 8 गोलियां और अशरफ के जिस्म से 5 गोलियां निकली है। मामले में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड के तार सुन्दर भाटी गैंग से जुड़ते दिखाई दे रहे है।
बताते चले कि पुलिस अभिरक्षा में कल देर रात अतीक को मेडिकल हेतु लाये जाने पर मीडिया कर्मियों के भेष में आये तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर हमला करके उनकी हत्या कर दिया था। हमलावर गोलिया चलाते समय धार्मिक नारे लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से तीनो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में अभी और पड़ताल कर रही है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…