शाहीन बनारसी
डेस्क: सिलेबस का बोझ कम करने के नाम पर NCERT के किताबो में देश की कई महान विभूतियों को हटाने का क्रम और उसको लेकर खड़ा होता सियासी विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है। ‘द हिन्दू’ की एक रिपोर्ट के अनुसार अब NCERT ने 11वी के पोलिटिकल साइंस की किताब से मौलाना अबुल कमाल आज़ाद का चैप्टर हटा दिया है। इस समाचार के बाद सियासत गर्म हो गई है और इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर कांग्रेस अब भाजपा पर हमलावर है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पॉलिटिकल साइंस की नई किताब के पहले चैप्टर से संविधान सभा समिति की बैठकों में शामिल होने वाले सदस्यों में से मौलाना आजाद का नाम हटा दिया है। नए संशोधन के बाद अब उस लाइन को लिख गया गया है- “आमतौर पर, जवाहरलाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल या बी.आर. अम्बेडकर ने संविधान सभा की समितियों की अध्यक्षता की।
जबकि समितियों की अध्यक्षता करने में मौलाना अबुल कलाम आजाद का भी नाम था। इसका जिक्र पुरानी किताब में लिखा था, जिसमे “संविधान-क्यों और कैसे?” शीर्षक से एक पैराग्राफ था. उसमें लिखा था- संविधान सभा में अलग-अलग विषयों पर आठ प्रमुख समितियां थीं. आमतौर पर, जवाहरलाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल, मौलाना आजाद या आंबेडकर इन समितियों की अध्यक्षता करते थे। ये ऐसे लोग नहीं थे जो कई बातों पर एक-दूसरे से सहमत हों।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…