तारिक़ खान
डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के भानपुरी इलाके में कुछ दिनों पहले एक शादी समारोह के दौरान तेजाब फेंके जाने की घटना हुई थी। इस हमले में दूल्हा-दुल्हन सहित कुल 10 लोग झुलस गए थे। मामले में लोगो को शक एक छोटे कद के अज्ञात युवक पर था। मगर जब पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा किया तो सभी चौक गए।
उन्होंने बताया कि ‘घटना की जांच की जा रही थी। जब पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी दी घटना के वक्त अंधेरा था। और एक छोटे कद के व्यक्ति की जानकारी भी दी जिसने शर्ट पैंट पहनी थी। इसके आधार पर बहुत सारे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। गांव में मुखबिर तैनात किए गए। उनसे पता चला कि ये काम किसी युवती द्वारा किया गया है और अपनी पहचान छुपाने के लिए पेंट शर्ट पहनकर इस घटना को अंजाम दिया है।’
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती ने उसे बताया कि पीड़ित दूल्हा डमरु बघेल के साथ उसके लगभग 10 साल से प्रेम संबंध थे। उसे कहीं से पता चल गया था कि डमरू किसी और से शादी करने वाला है। जब उसने युवक से इस बारे में पूछा तो पता चला वो लड़की से ये बात छिपा रहा था। पुलिस के मुताबिक इससे युवती बहुत ज्यादा गुस्सा हो गई और बदला लेने का फैसला कर लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक लड़की एक मिर्ची बाड़ी में काम करती है। वहां पर ड्रिप पाइप और अन्य सिचांई उपकरण साफ करने के लिए एसिड का उपयोग किया जाता था। लड़की ने वहीं से एसिड चुराया और शादी वाली रात पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये आमाबाल गांव पहुंच गई। वहां अंधेरे का फायदा उठाकर दूल्हे के पास पहुंची और तेजाब उसकी तरफ उछाल दिया जो कई लोगों पर जाकर गिरा। हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने एसिड से झुलसे लोगों को फौरन भानपुरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से 5 को बाद में जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया जिनमें दूल्हा भी शामिल था।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…