तारिक़ आज़मी
डेस्क: एक तरफ जहा आप नफरती बयानबाजियों और नफरती विचारों वाले बहस को अपने कमरे के बेड पर आराम से बैठ कर देख रहे है और आपको आपका पसंदीदा एंकर बता रहा है कि दिल्ली की जनता मुफ्तखोर है जिसने अरविन्द केजरीवाल को 10 साल में राष्ट्रीय स्तर के नेता का दर्जा दिलवा दिया। मगर वही नफरती लफ्जों को निकालने वाला यह नही बता रहा है कि महंगाई किस हद तक बढ चुकी है।
देखे वीडियो
कांग्रेस नेता और लगभग 5 दशक का राजनैतिक अनुभव रखने वाले राज्य सभा सांसद अननद शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेस में रोज़गार को लेकर जमकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोज़गारी के आकड़ो से खिलवाड़ करके आपके सामने प्रस्तुत कर रही है। आकडे तो कुछ और ही कहते है और रोज़गार काफी कम हो गया है। मगर सरकार इसके ऊपर बात ही करने को तैयार नही ई तो फिर कैसे आखिर इसका निस्तारण होगा।
आनंद शर्मा ने बताया कि देश में 20 वर्ष से लेकर 24 वर्ष आयु तक के युवा 42 फीसद बेरोजगार है और उनके पास काम नही है। वही देश में कंस्ट्रक्शन के 95 लाख रोज़गार अब तक खत्म हो चुके है। आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार की इन गलत नीतियों के कारण औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र में लगभग 72 लाख रोज़गार खत्म हो गये है। यही नही रिटेल सेक्टर का भी उन्होंने हवाला देते हुवे कहा है कि रिटेल सेक्टर में 65 लाख रोज़गार के अवसर खत्म हो चुके है। मगर सरकार इसके ऊपर कोई भी बात नही कर रही है।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…