National

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की हत्या तथा असद के एनकाउंटर की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जाँच किया मांग

अजीत कुमार

शनिवार को प्रयागराज में पुलिस हिरासत में मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या तथा असद के एनकाउंटर को संदिग्ध बताते हुवे मामले की जाँच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में विशेषज्ञ कमेटी द्वारा करवाए जाने की मांग सम्बन्धित एक याचिका आज दाखिल हुई है।

लाइव ला के अनुसार ये याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर किया है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में इस प्रकरण की जाँच विशेषज्ञ कमिटी बना कर करवाने की मांग किया गया है। साथ ही याचिकाकर्ता ने मांग किया है कि 2017 से अब तक हुए यूपी में हुए 183 एनकाउंटर की जांच भी करवाया जाये।

बताते चले कि 15 अप्रैल यानी शनिवार की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। ये हत्या तब हुई जब अतीक मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। तभी तीन लोगों ने गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी।

pnn24.in

Recent Posts