शाहीन बनारसी
डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सनसनी फैला देने वाले सूरी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया होजरी के मालिक नीरज गुप्ता अपने गुर्गों के साथ मिलकर मैनेजर शिवम उर्फ अंशुल की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। इस पिटाई के बाद अंशुल की मौत हो गई।
अंशुल शाहजहांपुर के मोहल्ला अजीजगंज के रहने वाला था। अशुंल के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिसके बाद इस मामले में सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक समेत 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।
आपको बता दें कि सूरी ट्रांसपोर्ट पर मैनेजर का काम करने वाले शिवम उर्फ अंशुल को उसके मालिक बंकिम सूरी और कटिया टोला स्थित कन्हैया हौजरी बालों ने कन्हैया हौजरी ने बेरहमी से पीटा था यही नहीं उसके साथ सूरी ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले तीन और नौकरों को भी जंजीर से लटका कर पीटा गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती जब तीनों नौकरों ने पिटाई की पूरी कहानी सुनाई तो लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।
पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें घर से बुलवाया इसके बाद कन्हैया हौजरी के अंदर ऊपरी मंजिल पर ले जाकर सबसे पहले उन तीनों को बांध दिया गया। उसके बाद उनको जंजीर से छत में लगे कुंडे के सहारे लटका दिया गया और फिर 7 गुंडे उनके ऊपर बुरी तरह टूट पड़े। उन्होंने बारी-बारी से उन पर लाठी-डंडे और कोड़े बरसाए। इस पर भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बिजली का करंट तक दिया। इन सभी की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की गई, ऐसा क्या हुआ था इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…