प्रयागराज के कटरा इलाके में चला बम, पुलिस बोली दो पक्षों के आपसी विवाद में चला बम, अतीक के वकील दया शंकर मिश्रा का दावा ‘मुझे डराने के लिए मेरे घर के बाहर मारा गया बम’
रेहान अहमद
प्रयागराज: कल मंगलवार को प्रयागराज के कटरा इलाके में बम फेंकने की ख़बर सामने आई है। अतीक़ अहमद के वकील दया शंकर मिश्रा का दावा है कि बम उनके घर के बाहर फेंका गया है। इस हमले में कोई घायल नहीं है। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि यह दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का मामला है और इस दौरान बम फेंकने की घटना हुई। अतीक़ अहमद के वकील के घर पर हमले की ख़बर सही नहीं है।
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में अन्य जाँच चल रही है। पुलिस द्वारा जारी इस बयान के बाद सब कुछ शांत था, मगर इसी बीच अतीक के अधिवक्ता दया शंकर मिश्रा ने अपना बयान मीडिया को जारी किया। उन्होंने अपने बयान में दावा किया कि ‘तीन बम फेंके गए। मुझे लगता है कि इसके पीछे बड़ी साज़िश है। यह सब मुझे डराने के लिए किया जा रहा है।’
उन्होंने अपने बयान में बताया कि जिस समय मेरे घर के बाहर बम चलाया गया है। जिस समय घटना हुई है उस समय हमारे घर के अन्दर हमारी बहु और बेटी थी। यह सब इस लिए किया गया कि मैं डर जाऊ और प्रभावी पैरवी न करू। अधिवक्ता दया शंकर मिश्रा के इस बयान पर समाचार लिखे जाने तक प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही आई है।
#UttarPradesh | Crude bombs were hurled in a bylane near the residence of one of the lawyers of slain Atiq Ahmad, Dayashankar Mishra
– #AtiqAhmed #AsadAhmed #PrayagRaj #UmeshPal #UPPolice #PoliceEncounter #NewsCred pic.twitter.com/9ZYMwW7aWy
— NewsCred (@NewsCredMedia) April 18, 2023
बताते चले कि बृहस्पतिवार को प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिस वक्त अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लेकर आए थे। पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अस्पताल के ठीक पास, पुलिस के घेरे में चल रहे अतीक़ और अशरफ़ पर बेहद नज़दीक़ से गोलियां चलाईं और उनकी मौत के बाद धार्मिक नारेबाज़ी की।