शाहीन बनारसी
वाराणसी: आज दिन भर वाराणसी की जिला अदालत में गहमागहमी का माहोल कायम रहा। अदालत में फर्जी वकीलों को पकड़ने के बाद प्रतिउत्तर में बनारस बार एसोसिएशन ने एक अभियान के तहत कार्यालयों में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद अदालती बाबुओं ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना था कि हम कई लोगो के कार्य अकेले नही कर सकते है। जिसके बाद हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस दरमियान कई बाहरियों को खुद खदेड़ भी दिया। वहीं जिला जज से बाहरियों को बाहर करने का आग्रह किया था। साथ ही सोमवार को अभियान चलाकर बाहरियों को बाहर करने और कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। सोमवार को कचहरी खुलते ही बाहरियों के समर्थन में जिला कचहरी के बाबू अदालत परिसर में उतर आए। जिला न्यायालय के ऑफिसों की ताला बंद कर परिसर में चक्रमण करने लगे। जिससे अदालतों के लंबित मामलों में तारीखें पड़ गईं। बाबुओ का कहना था कि हमारे ऊपर काफी वर्क लोड है और कई व्यक्तियों का काम अकेले करना पड़ता है।
वही दूसरी तरफ अधिवक्ताओं का कहना है बाहरी लोगों को कार्यालयों में तैनात बाबू अपनी सहायता के लिए अवैधानिक रूप से सहयोगी बनाकर रखते हैं। आरोप लगाया कि वो अदालतों से पत्रावलियों को गायब और उसमें हेराफेरी करते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए बाहरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वकीलों ने प्रभारी जिला जज से मिलकर बाबुओं की शिकायत की। प्रभारी जिला जज ने कहा जिला जज के आने पर उनके समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…