तारिक़ आज़मी
वाराणसी: स्थानीय निकाय चुनाव समाप्त हो चुके है। वाराणसी शहर पूरी तरफ से अब स्मार्ट हो चूका है। मगर साफ़ सफाई की उत्तम व्यवस्था का दावा करने वाला वाराणसी नगर निगम आज भी शहर बनारस के सीवर समस्याओं को लेकर जूझता हुआ दिखाई देता है। बेशक मुख्य मार्ग पर तो साफ़ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था है। मगर गलियों का शहर वाराणसी के कई इलाके आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है।
अब आम जनता लाख मिन्नतें करे मगर सुपरवाइज़र साहब है कि सीवर की सिल्ट निकलवाने को तैयार ही नही होते है। आखिर सुपरवाइज़र है। दुसरे तरफ नवनिर्वाचित पार्षद है। इस सीट को पहली बार भाजपा ने अपने एक पुराने साथी की मदद से फतह हासिल किया है। बकिया शहर के पार्षद अपने काम पर लग गए है मगर इस वार्ड ने नवनिर्वाचित पार्षद भाजपा के इन्द्रेश बाबु अभी जीत का जश्न मना रहे है। अब जनता परेशान कि दुखड़ा किस्से जाकर रोये क्योकि पार्षद महोदय के करीबी दो सज्जन है उनसे कहने पर हुक्म और भी कड़वा होता है कि इस इलाके से महज़ 13 वोट मिला है। अब ये समझ नही आता कि फिर आखिर पार्षद महोदय और उनके राईट लेफ्ट हैण्ड लोग प्रतिनिधित्व किसका कर रहे है। पुरे इलाके के या फिर महज़ उस 13 वोट का जो उनको मिला और कैसे ये फैसला होगा कि कौन दिया?
बहरहाल, हम किस्से कहे और काहे काहे साहब, उनका जो पैगाम है वह अहल-ए-सियासत जाने, अपना तो पैगाम-ए-मुहब्बत है जहा तक पहुचे। मगर नगर आयुक्त साहब इस दालमंडी इलाके के कच्ची सराय स्थित भवन सख्या सीके 68/1 के सामने सीवर पिछले एक सप्ताह से अपने अन्दर सिल्ट जमा होने से आंसू बहाकर बेहाल हो रहा है। स्थानीय नागरिक क्षेत्र के सुपरवाइज़र से शिकायत कर कर के थक चुके है। पानी पी पी कर उन्होंने शिकायत किया इतनी की गला सुख गया है। मगर साहब है कि अभी उनके अनुसार समय नही पूरा हुआ है। 8 दिन बाद शायद साहब का समय पूरा होगा। दिन भर सीवर बहता रहता है। कोई पुरसाहाल नही है। तो नगर आयुक्त साहब तनिक आप ही इस इलाके के नागरिको पर अपना रहम-ओ-करम कर दे।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…
तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…
आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…