संजय ठाकुर
डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अल क़ादिर ट्रस्ट मामले में आज शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होंगे। उन्हें शुक्रवार को सुबह 11 बजे कोर्ट में हाज़िर होने को कहा गया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस केस में उनकी गिरफ़्तारी को अवैध घोषित करते हुए उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने को कहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी को अवैध क़रार दिया है, लेकिन उन्हें घर जाने की इजाज़त नहीं दी है। दो दिन पहले इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में भीषण हिंसा और प्रदर्शन शुरू हो गए थे। अदालत ने कहा कि शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने तक ख़ुद की सुरक्षा के लिए उन्हें कोर्ट की निगरानी में ही पुलिस सुरक्षा में रहना होगा।
चीफ़ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने इमरान ख़ान से कहा कि “आपकी गिरफ़्तारी अवैध है इसलिए पूरी प्रक्रिया को शुरू से देखे जाने की ज़रूरत है।” जस्टिस बांदियाल ने कहा, “हम प्रस्तावित करते हैं कि पेशी के दौरान इस्लामाबाद पुलिस सुरक्षा में रहेगी और उन्हें (इमरान ख़ान) रिश्तेदारों और वक़ीलों के नाम की एक लिस्ट देनी होगी जिनसे वो पुलिस लाइन हेडक्वॉर्टर में मिलना चाहते हैं।”
इमरान ख़ान ने कोर्ट से गुज़ारिश की थी कि उन्हें इस्लामाबाद के बाहर अपने फ़ार्म हाउस में वापस जाने की इजाज़त दी जाए। इमरान ख़ान के वकील बाबर अवान ने पत्रकारों को बताया कि कोर्ट ने आदेश दिया कि वो सुप्रीम कोर्ट की कस्टडी में रहेंगे और वो अपने क़रीबी लोगों से मिल सकते हैं।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…