Varanasi

वाराणसी: आदमपुर के ओमकरलेश्वर में नवविवाहिता ने किया आत्महत्या

शाहीन बनारसी

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र कर ओंकारलेश्वर इलाके में आज शुक्रवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पाकर विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि उसकी हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए की है। आदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोनारपुरा की रहने वाली अन्नपूर्णा चौधरी 25 वर्ष की शादी 6 माह पहले ओंकारलेश्वर निवासी पवन के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि अन्नपूर्णा ने सुबह अपने कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामले की जानकारी पाकर अन्नपूर्णा के परिजन पवन के घर पहुंचे और आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अन्नपूर्णा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

मायका पक्ष के लोगों की सूचना पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Banarasi

Recent Posts

मर्चेंट नेवी में काम करता था पति, लन्दन से वापस आया तो पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिल कर किया उसकी हत्या और लाश को ड्रम में डाल कर भर दिया सीमेंट

ईदुल अमीन डेस्क: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रानगर में कथित तौर पर विवाहिता…

2 hours ago

देहुली हत्याकांड: घटना के 44 साल बाद कातिलो को सुनाया अदालत ने सजा-ए-मौत

मो0 कुमेल डेस्क: देहुली हत्याकांड में आज 4 दशक से ज्यादा के इंतजार के बाद…

3 hours ago