ईदुल अमीन
डेस्क: पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन के राज्य सरकार के फ़ैसले पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसे ‘बेशर्म तुष्टिकरण’ करार देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिहादियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल किया है कि क्या मुख्यमंत्री आतंकवादी गुट आईएसआईएस के प्रति सहानुभूति रखती हैं?
उन्होंने कहा, ”फिल्म पर बैन लगाने का फैसला वापस लेना चाहिए। और अगर मुख्यमंत्री राज्य में कानून और व्यवस्था की रक्षा नहीं कर सकतीं तो उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने अभिनेत्री शबाना आजमी के ट्वीट का भी जिक्र किया है। शबाना ने फिल्म पर पाबंदी के समर्थकों को गलत बताया है।”
बताते चले कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस फिल्म पर बैन लगाने का एलान किया था। उनका कहना था, “राज्य में शांति और सद्भाव कायम रखने के लिए ही यह फैसला किया गया है। उसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”राज्य सरकार के इस फैसले से साफ है कि तृणमूल कांग्रेस का रवैया तानाशाही वाला है। बेशर्म तुष्टिकरण की मिसाल तो मुख्यमंत्री पहले ही पेश कर चुकी हैं। अब उन्होंने जिहादियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उनका कहना था, ‘मुख्यमंत्री के इस फैसले से मुझे हैरत नहीं हुई है। उनसे यही उम्मीद थी।’
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा के मुख्य अभियुक्त के…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को हुए एनएसयूआई के छात्रों के विरोध-प्रदर्शन…
अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से पटना में आयोजित इफ़्तार कार्यक्रम…
सबा अंसारी डेस्क: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर…
शफी उस्मानी डेस्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को लेकर हुए विवाद पर शिवसेना…
मो0 कुमेल डेस्क: जिले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने रविवार को…