Special

वाराणसी नगर निकाय चुनाव: त्रिकोणीय संघर्ष में रोचक हुई मेयर की कुर्सी हेतु जंग, त्रिकोण के उभरे चौथे कोण के कारण क्या फंसेगी भाजपा की ये प्रतिष्ठित सीट

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हो चुके है। 100 पार्षद पदों और एक मेयर पद हेतु कम मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। सर्वाधिक रोचक संघर्ष पिछले ढाई दशक में मेयर पद हेतु इस बार देखने को वाराणसी में मिल सकता है। क्योकि इस बार संघर्ष त्रिकोणीय होने के साथ साथ इस संघर्ष के त्रिकोण में उभरा चौथा कोण सभी कयासों को धुंधला कर रहा है।

वाराणसी की मेयर सीट पर पिछले ढाई दशक से एकतरफा जीत के साथ भाजपा के झोली में जाती है। चुनाव लगभग मेयर का एकतरफा ही रहता है और भाजपा प्रत्याशी दुसरे से जीत का अंतर काफी बड़ा रखता है। इस बार भाजपा ने वाराणसी से अशोक तिवारी पर विश्वास जताया है और उनको टिकट देकर वही कांग्रेस ने अपने पुराने नेता अनिल श्रीवास्तव पर विश्वास जताया जबकि सपा ने ओपी सिह को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इस अनुसार लड़ाई त्रिकोणीय हो चली है।

मगर इस त्रिकोण वाले संघर्ष में चौथा कोण निकल कर सामने आया बसपा के टिकट घोषणा के साथ। बसपा ने सुभाष मांझी को टिकट देकर इस संघर्ष को और भी कडा कर दिया। इस प्रकार से त्रिकोणीय संघर्ष में चौथा कोण उभर कर सामने आ गया जब सुभाष मांझी माझी समाज और दलित वर्ग के मतों के बीच अपनी पैठ बना रहे थे। वही सपा के ओपी सिंह के समर्थको के दावो को देखे तो ठाकुर और भूमिहार वर्ग का समर्थन हासिल हुआ दिखाई तो देता है। इन दोनों वोट पॉकेट को देखे तो यह भाजपा के वोट बैंक में ही सेंध दिखाई देगी।

दूसरी तरफ कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव जो विधानसभा चुनावो में भी ताल ठोक चुके है को श्रीवास्तव मतों का भी विश्वास है। इन सबके बीच खामोश अल्पसंख्यक मतदाता किस तरफ गया इसका रुझान तो कम देखने को मिल रहा है। मगर अधिकतर की संख्या कांग्रेस के तरफ जा सकती है। अगर मतदान के उपरान्त ईवीएम में कैद हुई किस्मत खुलने पर भाजपा को कोई तगड़ा झटका लगे तो कोई बड़ी बात नही दिखाई दे रही है। मगर संघर्ष तो दिलचस्प हो चला है। शायद ढाई दशक में पहली बार वाराणसी के मेयर सीट पर ऐसा त्रिकोणीय कांटे का संघर्ष दिखाई दे रहा है।   

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

2 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

3 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

5 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago