तारिक खान
डेस्क: महिला पहलवानों के साथ यौनशोषण करने के आरोपों से जूझ रहे भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढती दिखाई दे रही है। दरअसल, महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस और एसआईटी रविवार की रात विश्नोहरपुर पहुंची। गोंडा जिले में नवाबगंज थाना अंतर्गत विश्नोहरपुर में यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद का पैतृक निवास है। पुलिस ने वहां 12 लोगों के बयान दर्ज किए।
बताते चले कि एसआईटी देश के साथ ही विदेशों में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान लगे आरोपों की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सांसद के एक करीबी ने भी नाम न छापने की शर्त पर दिल्ली पुलिस द्वारा विश्नोहरपुर आने की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने तो कहा कि यह बड़े स्तर की जांच है, गोंडा पुलिस का इसमें कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है। गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बयान लिया है। जांच टीम ने नाम-पता और मोबाइल के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य संकलन के तौर पर जुटाया है।
सबा अंसारी डेस्क: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर महज आठ दिनों के मिशन पर गए…
शफी उस्मानी डेस्क: पिछले कुछ समय से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कुछ सहयोगी…
तारिक खान डेस्क: नागपुर हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की…
शफी उस्मानी डेस्क: छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में…
आदिल अहमद डेस्क: चुनाव आयोग जल्द ही वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने…
आफताब फारुकी डेस्क: पूर्णिया पुलिस ने 23 साल की दीया नाम की महिला को गिरफ्तार…