National

मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार ने किया सर्वदलीय बैठक, बोले अमित शाह ‘प्रधानमंत्री के निर्देश पर शांति बहाल हेतु कोशिशे जारी है’, विपक्ष ने कहा खुले मन से हुई बात, सीएम बदलने की दिया विपक्ष ने सलाह

शाहीन बनारसी

डेस्क: मणिपुर में पिछले 50 दिनों से हिंसा का दौरा जारी है जिसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में आज सभी दलों के प्रतिनिधि पहुचे और मणिपुर हिंसा को लेकर विचार विमर्श तथा मंथन हुआ। मणिपुर की स्थिति को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब उन्होंने इसे लेकर पीएम मोदी से बात ना की हो और पीएम मोदी ने निर्देश ना दिए हों। बीजेपी प्रवक्ता और मणिपुर के प्रभारी संबित पात्रा ने बताया, ‘’इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रतिनिधि भेजे थे। सभी ने अपने विषय को बड़े ही सकारात्मक रूप से, एक सकारात्मक माहौल में रखा।’

पात्रा ने बताया कि ‘बैठक से पहले गृह मंत्रालय की ओर से मणिपुर की परिस्थिति और सरकार के उठाए कदमों को लेकर विस्तार से प्रजेंटेशन दिया गया।’ उन्होंने कहा कि ‘सभी प्रतिनिधियों को सुनने के पश्चात गृह मंत्री ने कहा कि जो भी आपने कहा है इन सभी विषयों पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे। गृह मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि आपसी सहयोग के साथ हम जल्द ही शांति की ओर बढ़ेंगे।’

इस सम्बन्ध में कांग्रेस ने भी मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत बदले जाने और प्रधानमंत्री को राज्य की स्थिति पर बयान देने सहित कुल आठ मांगें रखी हैं। इनमें राज्य के मुख्यमंत्री को तुरंत बदले जाने और बिना देरी किए प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज तैयार किए जाने की मांग शामिल है।

बैठक में शामिल हुवे डीएमके सांसद तिरुची शिवा ने कहा, ‘’हमने मणिपुर में 50 दिनों से चल रही घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। गृह मंत्री ने सभी को सुना और कहा कि वो इस पर ध्यान दे रहे हैं और हम उन पर भरोसा करें। हमने अनुरोध किया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर भेजा जाए।’

बैठक के बाद राजद के सासंद मनोज झा ने कहा, ‘बैठक में बड़े खुले मन से बात हुई। 50 दिन हो गए, मौतें हो रही है, विस्थापन हो रहा है। वहां के राजनीतिक नेतृत्व पर पूरी तरह भरोसा नहीं है। ये लगभग सभी विपक्षी दलों ने कहा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो शख़्स वहां पर प्रशासन चल रहा है वो भरोसमंद नहीं है। अगर वो शख़्स प्रभारी रहता है तो आप शांति नहीं ला सकते।’

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

11 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

12 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

16 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

18 hours ago