Amit Shah hit back at the opposition, who were happy with the Supreme Court's decision to stay the extension of the ED director's term for the third time, said 'they are living in illusion'
शाहीन बनारसी
डेस्क: पटना में आज शनिवार को शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिकी विदेश यात्रा के दौरान भारत की आलोचना की है और उन्होंने देश के आंतरिक राजनीति की चर्चा विदेश में जाकर की। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दी कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से सीखने की जरूरत है। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात के पाटन जिले के सिद्धपुर शहर में अमित शाह एक रैली को संबोधित किया।
उन्होंने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘राहुल बाबा गर्मी से बचने के लिए छुट्टी पर विदेश जा रहे हैं। वह वहां देश की आलोचना करते रहते हैं। मैं राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से सीखने का सुझाव देना चाहूंगा।‘ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के देश ने बड़े बदलाव देखे हैं, लेकिन कांग्रेस भारत विरोधी बातें करना बंद नहीं करती है। इसके अलावा, अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता पीएम मोदी को संसद में बोलने नहीं देते हैं और केवल हर चीज का विरोध करते रहते हैं और उन्होंने कहा कि पीएम ने “विकास की राजनीति” करने की एक नई परंपरा शुरू की है।
अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दों और धारा 370 को निरस्त करने पर भी राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को बाबर (मुगल साम्राज्य के संस्थापक) के समय से अपवित्र किया गया था। लेकिन आज, भगवान राम का एक भव्य मंदिर निर्माणाधीन है और यह जल्द ही पूरा हो जाएगा।‘ पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि सरकार ने दलितों, गरीबों और आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया और उन्हें सक्षम बनाया।
गौरतलब हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की थी। नेशनल प्रेस क्लब में आयोजित एक कॉन्फेंस में राहुल गांधी नेमोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था,भारत में लोकतंत्र से पूरी दुनिया का लोकहित जुड़ा है। मगर इसमें बिखराव होता है तो इसका बुरा असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा,अमेरिका में मौजूद भारतीय मूल के लोग भारत के संविधान के लिए खड़े हों। राहुल गांधी के इस बयान की भाजपा ने कड़ी निंद की। भाजपा के मुताबिक, राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है।
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…