शाहीन बनारसी
कल जल्दी सोये तो सीधे 2 जून को आँख खुली। अब भैया रात को सो तो सुबह आँख खुलेगी। जब कल सोये तो 1 जून था मगर पता नही कब सोते सोते 2 जून हो गया। सुबह सुबह जब आँख खुलकर मोबाइल पर गई तो एकगो हमरे भैया है। बड़का भैया असल में दिन में सोते है और रात्रिचर मतिन रतिया भर जगा करते है। बड़े प्रेम से हमारे अंकल आंटी ने नाम अनुराग रखा था। अब राग तो रहेगा ही उनके अन्दर। पहिला संदेसा देखा उनका लिखा ए शाहीन……..! आज रोटी जरुर खाना। आज राती होवे से पहिले रोटी खा लिहा। वही हमारे दुसरे भाई ए0 जावेद ने लिख के भेजा था कि मुह धोकर रोटी खा लो। हम बड़ा परेशान हो गये, सब रोटी काहे खाने को कह रहे है।
बहरहाल, ये तो रही मज़ाक की बात। मगर कुछ चीज़े ऐसी होती है जो आती है तो अपने साथ ढेरो यादें लेकर आती है और जाती है ढेरो यादें छोड़ जाती है। आने जाने का यह सफ़र तो चलता रहता है, मगर वो यादें जो वो छोड़ जाता है, उनमे बीता हर लम्हा भले ही दिक्कत भरा ही क्यों न हो मगर हजारों यादें सजोये रखता है। ऐसा ही हमारा जून का महीना, जिसके आते ही दो चीजों की याद लोगो को सबसे पहले आती है और वो है उमस भरी और बेहाल गर्मी से बचने के लिए बारिश का इंतज़ार और दूसरा होता है इस भीषण तपिश में ‘दो जून की रोटी’ के लिए ‘चिलमन ओढ़ कर’ बाहर निकलना।
अक्सर आपने लोगो को ‘दो जून की रोटी’ जैसी कहावत कहते सुना होगा। कभी कभी इस कहावत को मज़ाक में कहता है तो वही कोई बड़ी ही गंभीरता से। मगर ये कहावत अक्सर कई लोगो को दुविधा में डाल देता है कि आखिर इसका मतलब क्या है? मीम्स में भी दो जून का काफी प्रचलन है, लोग इसके जुड़े फनी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। ख़ास तौर से ये कहावत आज ज्यादा हलचल मचा रही है क्योकि आज दो जून है। कुछ लोगो को ऐसा लग रहा है कि ‘दो जून की रोटी’ का सम्बन्ध आज की दो तारीख से जुड़ा है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…