Accident

कहर दर कहर, कुछ कर दे रब रहम: ओड़िसा बालासोर ट्रेन हादसे के शिकार घायलों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

तारिक़ आज़मी

डेस्क: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में घायल लोगो के लिए कहर दर कहर जारी है। कुदरत उनके ज़ख्मो पर ऐसा लग रहा है कि लगे हुवे मरहम को भी पोछ रही है। इस रेल दुर्घटना में 900 से ज्यादा लोग घायल हुवे है जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवा कर इलाज चल रहा है। काफी घायलों को पश्चिम बंगाल सरकार ने बस द्वारा कोलकाता रवाना किया है। इनमे से एक बस कल रात पश्चिम बंगाल के मोदिनीपुर में दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि कुदरत ने थोडा रहम किया और इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है।

जानकारी के अनुसार ये हादसा पिकअप वैन से टकराने के बाद हुआ है। इस दोहरे हादसे के कारण घायल यात्रियों को चोट भी लगी है। पुलिस ने घायलों को वहां से निकालकर अलग-अलग जगहों पर पहुंचा दिया है। बस हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया था। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बस के आगे का हिस्सा डैमेज दिख रहा है। वहीं पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। यह वीडियो इस टक्कर के भयावाह होने की गवाही दे रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद शेख़ अब्दुल मतीन ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि ‘ये बस बालासोर से आ रही थी। दूसरी तरफ से पिकअप वैन आ रही थी। बस जाकर पिकअप वैन में टकरा गई। बस में बैठे लोगों को थोड़ी चोटें आई हैं। ये वही लोग हैं जो बालासोर (ट्रेन हादसे) से आहत होकर आए हैं। वो लोग मेदिनीपुर आ रहे थे। टक्कर के बाद कोतवाली से पुलिस आ गई और उसे स्थिति को नियंत्रित किया।’

बालासोर ट्रेन हादसे में जिन 275 लोगों की जान गई, उनमें से 31 लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। अब तक इतने लोगों की पहचान हो पाई है। वहीं घायलों लोगों में भी कई बंगाल के हैं। ट्रेन हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल 3 जून की सुबह ही बालासोर पहुंची थी। यहां से उन्होंने बताया था कि बंगाल से दो बस भेजे गए हैं। जिन्हें मामूली चोट आई है, वे इन बसों से बंगाल चले जाएंगे। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल से ज्यादा लोग हैं। सभी मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये देंगे। सीएम के मुताबिक, आज 70 एम्बुलेंस भेजी गई हैं, कल 40 भेजी गई थी। साथ ही बंगाल से 40 डॉक्टर्स भी भेजे गए हैं।

ममता बनर्जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान रेल मंत्री भी रह चुकी हैं। उन्होंने हादसे पर सवाल भी उठाया और कहा कि इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए कि इतने लोग कैसे मर गए। बनर्जी ने आगे कहा कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बंगाल सरकार उन्हें एक लाख रुपये देगी। जिन्हें हल्की चोट लगी है, उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर गंभीर मरीज की चिकिस्ता यहां नहीं हो सकती, तो मैं उन्हें कोलकाता ले जाने के लिए तैयार हूं। वहां बेहतर सुविधाएं हैं।

pnn24.in

Recent Posts

बलूचिस्तान के पूर्व सीएम का दावा ‘बलूच में एक इंच ज़मीन पर पकिस्तान का कब्ज़ा नहीं, ये लड़ाई वह हार चुके है’

मो0 कुमेल डेस्क: बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के अध्यक्ष और बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री अख़्तर मेंगल…

6 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण: हाई कोर्ट ने एएसआई से कहा ‘एक सप्ताह के भीतर बाहर से सफेदी करवाए और समुचित लाइटिंग की करे व्यवस्था’

तारिक खान प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट की जस्टिस तोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने…

12 hours ago

अमन साहू: एक हार्डकोर नक्सली कैसे और कब बन बैठा कुख्यात डॉन, बिश्नोई गैंग से कैसे हुआ कनेक्शन और उसके नाम की दहशत का क्या था आलम

तारिक आज़मी डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई का करीबी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू जो पिछले तीन महीने…

13 hours ago

भारत में एलन मस्क की कंपनी ने किया प्रवेश: स्पेसएक्स और एयरटेल के बीच हुआ इंटरनेट को लेकर करार

तारिक खान डेस्क: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और एयरटेल ने स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट…

14 hours ago