तारिक़ आज़मी
डेस्क: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में घायल लोगो के लिए कहर दर कहर जारी है। कुदरत उनके ज़ख्मो पर ऐसा लग रहा है कि लगे हुवे मरहम को भी पोछ रही है। इस रेल दुर्घटना में 900 से ज्यादा लोग घायल हुवे है जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवा कर इलाज चल रहा है। काफी घायलों को पश्चिम बंगाल सरकार ने बस द्वारा कोलकाता रवाना किया है। इनमे से एक बस कल रात पश्चिम बंगाल के मोदिनीपुर में दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि कुदरत ने थोडा रहम किया और इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद शेख़ अब्दुल मतीन ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि ‘ये बस बालासोर से आ रही थी। दूसरी तरफ से पिकअप वैन आ रही थी। बस जाकर पिकअप वैन में टकरा गई। बस में बैठे लोगों को थोड़ी चोटें आई हैं। ये वही लोग हैं जो बालासोर (ट्रेन हादसे) से आहत होकर आए हैं। वो लोग मेदिनीपुर आ रहे थे। टक्कर के बाद कोतवाली से पुलिस आ गई और उसे स्थिति को नियंत्रित किया।’
बालासोर ट्रेन हादसे में जिन 275 लोगों की जान गई, उनमें से 31 लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। अब तक इतने लोगों की पहचान हो पाई है। वहीं घायलों लोगों में भी कई बंगाल के हैं। ट्रेन हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल 3 जून की सुबह ही बालासोर पहुंची थी। यहां से उन्होंने बताया था कि बंगाल से दो बस भेजे गए हैं। जिन्हें मामूली चोट आई है, वे इन बसों से बंगाल चले जाएंगे। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल से ज्यादा लोग हैं। सभी मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये देंगे। सीएम के मुताबिक, आज 70 एम्बुलेंस भेजी गई हैं, कल 40 भेजी गई थी। साथ ही बंगाल से 40 डॉक्टर्स भी भेजे गए हैं।
ममता बनर्जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान रेल मंत्री भी रह चुकी हैं। उन्होंने हादसे पर सवाल भी उठाया और कहा कि इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए कि इतने लोग कैसे मर गए। बनर्जी ने आगे कहा कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बंगाल सरकार उन्हें एक लाख रुपये देगी। जिन्हें हल्की चोट लगी है, उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर गंभीर मरीज की चिकिस्ता यहां नहीं हो सकती, तो मैं उन्हें कोलकाता ले जाने के लिए तैयार हूं। वहां बेहतर सुविधाएं हैं।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…