National

अरविन्द केजरीवाल के बंगले की मरम्मत में हुवे खर्च की ऑडिट करेगा कैग

आदिल अहमद

डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले की मरम्मत में हुए खर्च का ऑडिट कैग करेगा। राज निवास के एक अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 मई को गृह मंत्रालय को एक ख़त लिखकर आवास की मरम्मत में वित्तीय अनियमितता और नियमों की अनदेखी की आशंका जताते हुए जांच की सिफ़ारिश की थी।

गृह मंत्रालय की तरफ़ से स्पेशल ऑडिट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में हार सुनिश्चित देख बीजेपी हताश हो गई है। दरअसल, बीजेपी इस बंगले में मरम्मत और साज-सज्जा पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने का आरोप लगाती रही है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सफ़ाई दी थी कि मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास 1942 में तैयार किया गया था और उसकी हालत अब जर्जर हो चुकी थी। इसी वजह से मरम्मत कराना ज़रूरी था।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts