अनुराग पाण्डेय
डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने गलवान की घटना के तीन साल पूरे होने पर इस संघर्ष में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और इसके लिए मोदी सरकार की नाकामियों को गिनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान जारी कर कहा है, “तीन साल पहले गलवान घाटी में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 20 वीर जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। मोदी सरकार की नाकामियों के चलते नियंत्रण रेखा पर इन तीन सालों में पूर्व यथास्थिति अब नहीं है। हम 65 में से 26 पेट्रोलिंग प्वॉयंट्स पर अपना अधिकार खो चुके हैं।”
कांग्रेस ने कहा है, “हमने संसद में ये मुद्दा कई बार उठाने की कोशिश की है, पर मोदी सरकार देशवासियों को अंधेरे में रखना चाहती है। गलवान पर मोदी जी की “क्लीन चिट” की वजह से चीन अपने नापाक़ इरादों में सफ़ल होता दिख रहा है।” “ये हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की अखंडता पर गहरा आघात है। मोदी सरकार की ‘लाल आँख’ धुँधली पड़ गई है, जिस पर उसने चीनी चश्मा पहन रखा है। विपक्ष में रहकर हमारा काम है, देश को चीनी विस्तारवादी नीति के ख़िलाफ़ एकजुट रखना और मोदी सरकार के चीनी चश्में उतार फेंकना।”
गलवान की घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि चीन को “लाल आंख” दिखाने का दावा कर “क्लीन चिट” देने वाले प्रधानमंत्री मोदी का यह चीनी प्रेम देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए विनाशकारी साबित हो रहा है। कांग्रेस ने गलवान मामले पर मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे हैं और आरोप लगाया है कि “मोदी सरकार की इस राष्ट्र विरोधी नीयत और नाकामी के खिलाफ हम संसद से सड़क तक आवाज बुलंद करते रहेंगे।”
वही राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “गलवान घाटी के संघर्ष में शहीद हुए हमारे सभी वीर जवानों को उनके शहादत दिवस पर शत शत नमन। देश की सीमा की रक्षा के लिए उनका दिया सर्वोच्च बलिदान भारत सदैव याद रखेगा।”
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…