आदिल अहमद
डेस्क: मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय के और तेज़ होने की बात कही है। अरब सागर में आए इस शक्तिशाली तूफ़ान के चलते आज गुजरात के तटीय इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा है। वलसाड में समुद्र किनारे तेज़ लहरें उठ रही हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वलसाड की तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा कि 14 जून तक तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है मौसम विभाग ने 14 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ और गुजरात के अन्य हिस्सों में इस कारण छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। दूसरी ओर, गुजरात के तट को अलर्ट कर दिया गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
गुजरात की मौजूदा स्थिति के अनुसार, चक्रवात का कोई सीधा ख़तरा नहीं है लेकिन अगर स्थिति बदलती है तो सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग के वेदर मॉडल के मुताबिक़, तूफ़ान के गुजरात से होते हुए पाकिस्तान के तट की ओर जाने की संभावना है। जबकि ECMWF का वेदर मॉडल दिखा रहा है कि चक्रवात पाकिस्तान के तट और गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है, यानी ये पूरे गुजरात से होकर गुज़रेगा।
शफी उस्मानी वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज तिराहे पर होली की रात…
सबा अंसारी डेस्क: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर महज आठ दिनों के मिशन पर गए…
शफी उस्मानी डेस्क: पिछले कुछ समय से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कुछ सहयोगी…
तारिक खान डेस्क: नागपुर हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की…
शफी उस्मानी डेस्क: छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में…