National

अगले 24 घंटे में तेज़ होगा चक्रवाती तूफ़ान ‘बिपरजोय’: मौसम विभाग

आदिल अहमद

डेस्क: मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय के और तेज़ होने की बात कही है। अरब सागर में आए इस शक्तिशाली तूफ़ान के चलते आज गुजरात के तटीय इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा है। वलसाड में समुद्र किनारे तेज़ लहरें उठ रही हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वलसाड की तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा कि 14 जून तक तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है मौसम विभाग ने 14 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ और गुजरात के अन्य हिस्सों में इस कारण छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। दूसरी ओर, गुजरात के तट को अलर्ट कर दिया गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

गुजरात की मौजूदा स्थिति के अनुसार, चक्रवात का कोई सीधा ख़तरा नहीं है लेकिन अगर स्थिति बदलती है तो सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग के वेदर मॉडल के मुताबिक़, तूफ़ान के गुजरात से होते हुए पाकिस्तान के तट की ओर जाने की संभावना है। जबकि ECMWF का वेदर मॉडल दिखा रहा है कि चक्रवात पाकिस्तान के तट और गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है, यानी ये पूरे गुजरात से होकर गुज़रेगा।

Banarasi

Recent Posts

इश्क में ज़िन्दगी का खेला ऐसा खेल, नये आशिक से पुराने आशिक का करवा दिया क़त्ल, अब दोनों गए जेल

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज तिराहे पर होली की रात…

5 hours ago

औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद से संघ ने किया खुद को अलग, कहा ‘मुग़ल बादशाह आज के दौर में प्रासंगिक नहीं’

शफी उस्मानी डेस्क: पिछले कुछ समय से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कुछ सहयोगी…

6 hours ago