अजीत शर्मा
डेस्क: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का कहना है कि लोगों की नाराजगी को देखते हुए फिल्म में कुछ डायलॉग बदले जाएंगे। सोशल मीडिया पर लोग इस फ़िल्म के डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि फ़िल्म के डायलॉग में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वो ठीक नहीं है। मनोज मुंतशिर का कहना है कि लोगों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4 हजार से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं।” “उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं।”
“मेरे ही भाइयों ने मेरे लिए सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे। वही मेरे अपने, जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कविताएं पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही मां को अभद्र शब्दों से संबोधित किया।” “मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहां से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गए जो हर मां को अपनी मां मानते थे। शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों।”
“ये पोस्ट क्यों?- क्योंकि मेरे लिए आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्री राम आप सब पर कृपा करें!” बताते चले कि शुक्रवार को रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ की कमाई की है।
लंका दहन से पहले इंद्रजीत (वत्सल सेठ) बजरंगबली (देवदत्त नाग) की पूंछ में आग लगाने से पहले कहते हैं -“जली ना अब और जलेगी….. बेचारा जिसकी जलती है वही जानता है।” बजरंगबली – “कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की।” बजरंगबली जब सीता से मिलने अशोक वाटिका जाते हैं, वहाँ उन्हें लंका का एक राक्षसी सैनिक बजरंगबली से कहता है – “तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया।”
लक्ष्मण को मूर्छित करने के बाद इंद्रजीत कहते हैं – “मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।” रावण विभीषण से कहता है – “अयोध्या में तो वो रहता नहीं। रहता तो वो जंगल में है। और जंगल का राजा शेर होता है। तो वो कहां का राजा है रे…”
सबा अंसारी डेस्क: बेवफाई पत्नी ने किया वह भी एक दो नही बल्कि 8 अलग…
शफी उस्मानी वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज तिराहे पर होली की रात…
सबा अंसारी डेस्क: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर महज आठ दिनों के मिशन पर गए…
शफी उस्मानी डेस्क: पिछले कुछ समय से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कुछ सहयोगी…
तारिक खान डेस्क: नागपुर हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की…