तारिक़ आज़मी
डेस्क: इंसान को रब ने सभी प्राणियों में सबसे उच्च स्थान पर रखा है। शेर से दोस्ती कर हाथी से अपने बोझ उठवाने वाले से लेकर बैल से हल जुतवाना हमारे बस में आया। हमने कुदरत के इन नायब तोहफों को अपने मसरफ से इस्तेमाल किया। मगर इंसान आखिर खुद को यही नही रोक सका और गधे से लेकर कुत्ते तक को पालतू बना डाला। कुछ ऐसे भी है जो इन सभी वहशीपन को पार करते हुवे हैवानियत की हदे पार कर जाते है। जिसके कई बार उदहारण देखने को मिले है।
वायरल वीडियो उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रेक का बताया जा रहा है। 27 सेकेंड के इस वीडियो दो लोगों ने खच्चर का मुंह जबरदस्ती पकड़ रखा है। वो उसकी दोनों नाक बंद किए हुए हैं। और एक नाक में गांजे की चिलम ठूंस दी गई है। खच्चर छटपटाते हुए जब सांस लेता है, तो चिलम से धुआं उठता है। वीडियो दर्दनाक है। आप देखने से पहले अपने विवेक से काम लें। वीडियो जानवर के साथ हैवानियत की इन्तेहा पार करता हुआ दो जुबानदार जानवर जैसे इंसानों का है।
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोग इसकी आलोचना करने लगे। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और कार्रवाई करने की बात कही। घोड़े के साथ हुए इस व्यवहार पर पेटा इंडिया की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। पेटा इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि केदारनाथ के उपजिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही का निर्देश दिया है। पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नही मिली है जिसके कारण शिकायत दर्ज नही किया गया है।
पेटा इंडिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीपल फॉल एनिमल्स उत्तराखंड इस पर काम कर रहा है। वीडियो में दिख रहे खच्चर के मालिक की पहचान कर ली गई है और जानवर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। केदारनाथ के उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हमने इस मामले में हर तरह की सहायता देने की पेशकश की है।’
इस मामले पर उत्तराखंड पुलिस का बयान भी सामने आया। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि उस वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है जिसमें एक घोड़े (खच्चर) को जबरदस्ती नशा करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हम लोगों से अपील करते है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिसकर्मी से संपर्क करें या 112 पर सूचना दें।
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में की गई तोड़-फोड़ (डिमोलिशन) पर उत्तर प्रदेश…
ईदुल अमीन डेस्क: सरकार कल बुद्धवार को वक्फ संशोधन विधेयक सदन मने पेश कर सकती…
आदिल अहमद डेस्क: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भाषा और खान-पान को लेकर…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार में क़ानून…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…
शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…