International

युगांडा में इस्लामिक स्टेट से जुड़े विद्रोहियों का स्कूल पर हमला, 40 से ज्यादा की मौत, अधिकतर मृतकों में छात्र शामिल, कई छात्रो को किया अगवा

आफताब फारुकी

डेस्क: पश्चिमी युगांडा के एक स्कूल पर हुए हमले में क़रीब चालीस लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर छात्र हैं। ये हमला इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े विद्रोहियों ने किया है। एम्पोंडवे के हूबीरीहा सेकेंड्री स्कूल में हुए इस हमले में घायल आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्कूल की डॉरमेट्री में रह रहे छात्र मारे गए लोगों में शामिल हैं। कई को अग़वा भी किया है जिनमें अधिकतर छात्राएं हैं।

इस स्कूल में क़रीब 60 छात्र पढ़ते हैं जिनमें से अधिकतर स्कूल में ही रहते हैं। युगांडा की सेना ने बताया है कि ये हमला पांच संदिग्ध एडीएफ़ विद्रोहियों ने किया है। स्कूल की इमारत को आग लगा दी गई और खाद्य भंडार को लूट लिया गया।  कुछ शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही हो सकेगी। स्कूल की जलती हुई इमारत की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

रिपोर्टों के मुताबिक़ युगांडा के सैनिक डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो के वीरूंगा नेशनल पार्क की तरफ़ विद्रोहियों का पीछा कर रहे हैं। ये अफ़्रीका का सबसे पुराना और सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जहां कई दुर्लभ प्रजातियां रहती हैं। एडीएफ़ समेत अन्य विद्रोही गुट इस इलाक़े का इस्तेमाल छुपने के लिए करते हैं। सेना के मुताबिक़ विद्रोहियों का पीछा करने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

17 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

17 hours ago