आफताब फारुकी
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को ‘मां-बेटा और बेटी की पार्टी’ बताते हुए आरोप लगाया है कि विपक्ष की सभी पार्टियां सत्ता के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार हैं। जेपी नड्डा ने उक्त बाते हिमाचल में एक रैली को संबोधित करते हुवे कही।
हिमाचल प्रदेश में हुई एक रैली में नड्डा ने कहा, ‘बीजेपी देश में अकेली पार्टी है, जो विचारों पर चलने वाली पार्टी है।बाकी सभी पार्टियां विचारशून्य हो चुकी हैं।सत्ता के लिए कुर्सी के लिए किसी भी किस्म का समझौता करने के लिए तत्पर हैं।’ नड्डा ने कहा, ‘अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस भी अब मां-बेटा और बेटी की पार्टी रह गई है।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे कई बार हंसी भी आती है और आश्चर्य भी होता है, कांग्रेस पार्टी और सीपीएम दोनों हाथ मिलाकर चुनाव में उतरते हैं। कहां चले गए आपके विचार।’
बताते चले कि बीजेपी विरोधी दल 23 जून को बिहार में एक मीटिंग करने जा रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी पहल किया है। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लेने पर सहमति दी है। भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों को एकजुट करने के इस प्रयास पर लगातार सवाल उठा रही है।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…