अनिल कुमार
पटना: बिहार के किशनगंज-अररिया ज़िले को जोड़ने वाले एक पुल का पिलर गिर गया है। मेची नदी पर बन रहे इस पुल का पिलर किशनगंज में गोरीचक के पास गोरी गांव में गिरा है। यह घटना भागलपुर में इसी महीने गंगा नदी पर बन रहे पुल के गिरने के महज़ बीस दिनों के अंदर हुई है। जो पुल गिरा है वह केंद्र सरकार के अधीन बन रहा है।
ख़बरों के मुताबिक़ किशनगंज में शुक्रवार हुई भारी बारिश की वजह से मेची नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। तस्वीरों के साफ़ पता चलता है कि पिलर के गिरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी इस पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ था और बनने के पहले ही बिहार में एक और पुल को हुए नुक़सान हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ यह पुल नेशलन हाइवे 327 ई के चौड़ीकरण के तहत बनवाया जा रहा है। इस पुल को बिहार के किशनगंज और अररिया ज़िलों के बीच संपर्क को बेहतर करने के लिए बनाया जा रहा है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और सड़क निर्माण विभाग का ज़िम्मा संभाल रहे तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, ‘यह केंद्र सरकार अधीन ‘भारत माला परियोजना’ अंतर्गत एनएचएआई द्वारा निर्मित निर्माणाधीन पुल है। इसका बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से कोई संबंध नहीं है। इस परियोजना के निर्माण से संबंधित एजेंसी और अधिकारियों को श्रेय एवं दंड देने का सर्वाधिकार एनएचएआई का है।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…