आदिल अहमद
मेरठ: मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता द्वारा नाबालिग लड़की को घर में बने कैंप कार्यालय में बुलाकर उसका यौन उत्पीड़न करने के वायरल अश्लील वीडियो प्रकरण में पुलिस की सख्ती अब बढ रही है। उक्त वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ के दौराला थाने में दर्ज अपहरण के मामले में रमेश चंद गुप्ता को दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपी बनाया गया है। साथ ही मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले में भाजपा के दो बड़े नेताओं पर भी गम्भीर आरोप है।
आज इस मामले में तीन थानों की फ़ोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी ने दबिश डाला और फरार आरोपी अधिवक्ता की पत्नी से पूछताछ किया। दबिश के दरमियान आरोपी अधिवक्ता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपी अधिवक्ता के आवास और दफ्तर की तलाशी और छानबीन इस दरमियान पुलिस द्वारा किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी के दफ्तर और घर से सीपीयु, कम्प्यूटर और लैपटॉप बरामद कर उसको जब्त किया है और जाँच हेतु साथ लेकर गई है। गुरूवार को पीडिता के 164 सीआरपीसी के तहत अदालत में हुवे बयान के बाद पुलिस ने मामले में रेप की धाराओं का इजाफा किया है। मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी अधिवक्ता का भांजा जो एक भाजपा नेता और होटल संचालक है के साथ एक अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता का नाम आरोपों में सामने आया है। मेरठ एसएसपी का कहना है कि लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है।
गौरतलब हो कि इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में अधिवक्ता लड़की के साथ अश्लीलता करता नजर आ रहा है। दूसरे वीडियो में टाइपिंग का काम कर रही एक किशोरी अधिवक्ता के साथ चेंबर पर खड़ी नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद टाइपिंग करने वाली लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के भाई ने 27 मई को दौराला थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को लड़की को बरामद करने के बाद कोर्ट में 164 बयान कराए। पुलिस अब अधिवक्ता रमेश चंद को अपहरण के मामले में दुष्कर्म का आरोपी बना रही है। पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता अपने घर में बने कैंपस कार्यालय में पीडिता को बुलाया करता था और पत्नी के बाहर जाने पर उसका यौन शोषण करता था। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जा रही है।
किशोरी ने भाजपा के दो नेताओं पर आरोप लगाया है। महानगर में पदाधिकारी भाजपा नेता और अधिवक्ता के भांजे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक पार्टी के दौरान छेड़खानी की। इसी पार्टी में एक और नेता पर अश्लील बात बोलने का आरोप लगा था। पूरे प्रकरण में एसएसपी का कहना है कि आरोपों की सत्यता की जांच कराई जाएगी। कौन किस समय कहां था, सीडीआर, लोकेशन व अन्य साक्ष्य शामिल होंगे। जांच में आरोप सही पाए गए तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…