Others States

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी0 सेंथिलबालाजी को ईडी ने हिरासत में लिया

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी0 सेंथिलबालाजी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने से पहले ईडी की एक टीम ने चेन्नई स्थित उनके आवास पर उनसे 18 घंटे की पूछताछ की थी। देर रात लगभग दो बजे सेंथिलबालाजी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिनस्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम और पीडब्ल्यूडी मंत्री ईवी वेलू अस्पताल में सेंथिलबालाजी से मिलने पहुंचे।

उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि पार्टी क़ानूनी उपायों पर विचार करेगी और “बीजेपी की धमकी और दबाव के आगे नहीं झुकेगी।” हिरासत में लिए जाने से पहले ईडी ने 13 जून को सेंथिलबालाजी के दफ़्तरराज्य सचिवालय और उनसे जुड़ी कई जगहों पर पहले छापे मारे थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बीजेपी पर ईडी का इस्तेमाल कर पीछे के दरवाज़े से डराने का आरोप लगाया।

छापे की कड़ी आलोचना करते हुए कहा- यह मायने नहीं रखता कि छापेमारी किस पर की गईलेकिन यह मायने रखता है कि छापेमारी कहां की गई। सचिवालय में छापेमारी करना संघीय ढांचे के ख़िलाफ़ है। इस छापे की शरद पवारमल्लिकार्जुन खड़गेसीताराम येचुरीअरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने आलोचना की है।

वही अब तक ईडी ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि उन्हें साल 2011-15 के बीच हुए कथित नौकरी घोटाले के मामले में हिरासत में लिया गया है। ये मनीलॉन्ड्रिंग का मामला उस समय हुआ जब सेंथिलबालाजी जयललिता सरकार में परिवहन मंत्री थे। आरोप है कि महानगर परिवहन निगम में नौकरी के लिए रिश्वत मांगी गई थी।

Banarasi

Recent Posts

मर्चेंट नेवी में काम करता था पति, लन्दन से वापस आया तो पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिल कर किया उसकी हत्या और लाश को ड्रम में डाल कर भर दिया सीमेंट

ईदुल अमीन डेस्क: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रानगर में कथित तौर पर विवाहिता…

2 hours ago

देहुली हत्याकांड: घटना के 44 साल बाद कातिलो को सुनाया अदालत ने सजा-ए-मौत

मो0 कुमेल डेस्क: देहुली हत्याकांड में आज 4 दशक से ज्यादा के इंतजार के बाद…

3 hours ago