तारिक़ आज़मी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम द्वारा जलकल जीएम के दावो को सत्य मानते हुवे साफ़ सफाई और उत्तम सीवर तथा पानी की स्थिति के सम्बन्ध में खुद की पीठ थपथपाने का कोई मौका छोड़ा नही जाता है। खुद की जयकारा कहने वालो की भीड़ अपने आसपास खडी करके नगर निगम शायद सोचता है कि शहर में सभी व्यवस्था उत्तम कर रखा है उसने। इसी मुगालते में दिन गुज़रते जा रहे है। मगर ज़मीनी हकीकत से रूबरू होने वाला कोई है ही नही।
पहले कुर्सी पर बैठे अधिकारी सोचते थे ‘निदक नियरे राखिये’, मगर अब काफी आधिकारियो की सोच शायद ऐसी ही हो गई है कि ‘निंदक को देख भागिये, ससुरा बुराई बतियाये, अपनी तारीफ जब खुदही करो, आईना हमका दिखाई।’ तो ऐसे में पादुका पूजको को अधिक नज़दीक रखा जाता है। ताकि उनके जयकारो से मन प्रफुल्लित हो जाए। अब हमारे जैसे लोग बता देते है कि पितृकुंड के खडखड नाऊ तिराहे में मुख्य सीवर एक माह से अधिक समय से बजबजा रहा है। वही पादुका पूजक होगा तो कहेगा शहर चमचमा रहा है। हमारे जैसे पत्रकार बता देते है कि खडखड नाऊ तिराहा से सराय फाटक तक मार्ग गड्ढा मुक्त नही। गड्ढा युक्त है जिससे रोज़ ही कोई न कोई टोटो पलट जाती है। पादुका पूजक बतायेगा नहीं साहब, आपकी गलती नही, वह जानबूझ के पलटने आती है।
वैसे साहब स्थिति नरकीय है ये बात हमने आपको बता दिया। वो हमारे काका हमसे कहे थे कि ‘बतिया है करतुतिया नाही।’ हमको याद है। हमारे पास भी बाते और समस्याए है। हल हमारे पास नही है वो आपके और आपके अधिनस्थो के पास है। वैसे तीन बोरिया मिटटी और 25 डमरू वाला चौका से समस्त गड्ढे भर सकते है। सीवर पर मशीन लगा कर सिल्ट अगर साफ़ करवा दिया जाए तो सीवर समस्या का समाधान हो सकता है। मगर बात फिर वही आकर रूकती है कि आखिर ये ज़हमत स्थानीय ज़िम्मेदार कर्मी और अधिकारी तो उठा नहीं रहे तो फिर करेगा कौन? वैसे बढ़िया काम तो ये भी है कि खुद ही कहे ‘आल इज वेल।’ वैसे नियमो के अनुसार हमारे पास जीएम जलकल का बयान नही है। क्योकि हमने जीएम साहब ने हमारे फोन करने पर सन्देश द्वारा बताया कि वह मीटिंग में व्यस्त है। तो हमने समस्या बता दिया है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…