प्रमोद कुमार
डेस्क: अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्टर सबरीना सिद्दीक़ी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने के बाद ऑनलाइन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। सबरीना ने पीएम मोदी से उनकी सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ कथित भेदभाव और मानवाधिकार से जुड़े रिकॉर्ड पर सवाल पूछा था। जिसके बाद सबरीना सिद्दीकी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
अब इस मामले में व्हाइट हाउस का बयान आया है और उसने इस प्रकार आनलाइन उत्पीडन के घटना की निंदा की है। सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में एनबीसी की रिपोर्टर केली ओ’डोनेल ने सबरीना के ऑनलाइन उत्पीड़न से जुड़ा सवाल पूछा। बताते चले कि वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास और दफ़्तर है। इसे अमेरिका की सत्ता का केंद्र माना जाता है।
जब सबरीना सिद्दीक़ी ने पीएम मोदी से सवाल पूछा तो कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई। बीजेपी समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स से सबरीना सिद्दीक़ी को एंटी इंडिया, पाकिस्तानी कहा जाने लगा। सबरीना सिद्दीक़ी की मुस्लिम पहचान पर भी जमकर निशाना साधा गया। सबरीना ने पाकिस्तान के झंडे की जो तस्वीरें पोस्ट की थीं, उन पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी ट्रोलर्स ने शेयर किए और सबरीना को घेरने की कोशिश की। ट्रोलिंग बढ़ी तो सबरीना सिद्दीक़ी ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ की साल 2011 की तस्वीर पोस्ट की।
इस तस्वीर में इंडिया के मैच के दौरान सिद्दीक़ी इंडिया की जर्सी पहने अपने पिता के साथ दिख रही हैं। सबरीना ने ट्वीट किया, ‘अब जब कुछ लोग मेरे निजी बैकग्राउंड से कुछ साबित करना चाहते हैं, तब मुझे लगता है कि पूरी तस्वीर मुहैया करवानी चाहिए। कई बार पहचान जितनी सरल दिखती है, उससे जटिल होती है।’ सबरीना के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा था। सबरीना की ऑनलाइन ट्रोलिंग की इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने भी आलोचना की है।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…