ए0 जावेद
वाराणसी: शहीदाने कर्बला का तीजा गुरुवार को अकीदत संग मनाया गया। अजाखानों व इमामबारगाहों में 12वीं मुहर्रम पर फूल की मजलिस हुई। वहीं घरों में फातेहा दिलाकर तबर्रुक तक्सीम किए गए। विभिन्न पकवानों पर ‘नज़र’ करवा कर और ताबर्रुख तकसीम कर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला को नजराना-ए-अकीदत पेश किया गया। इस मौके पर शांति व्यवस्था हेतु पुलिस मुस्तैद नज़र आई।
शिया हजरात के घरों में फूल की मजलिस हुई। लोगों ने फातेहा कराकर तबर्रुक तक्सीम किया। घरों व इमामबारगाहों में मजलिस आयोजित हुए। मुकीमगंज, अर्दली बाजार, शिवाला, गौरीगंज, चौहट्टा लाल खां, काली महल, चहमामा, दालमंडी, मदनपुरा, पितरकुंडा आदि क्षेत्रों में शिया हजरात के घरों से देर रात तक नौहाख्वानी व मातम की सदा गूंजती रहीं।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में विशेष पकवान ‘खिचड़ा’ भी पका। समाजसेवको ने पानी तथा शरबत के सबील भी लगवाए। शहर में या हुसैन की सदा से गलियाँ भी गुन्ज्मान थी। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके हेतु वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चप्पे चप्पे पर अपनी मुस्तैदी बरक़रार रखा। खबर लिखे जाने तक आलम के जुलूस अधिकतर मुकम्मल होकर अपने अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके है।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र में औरंगजेब पर शुरू हुआ विवाद के मुगल शासक के कब्र…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले अंधविश्वास की बड़ी घटना सामने आई है।…
अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…
सबा अंसारी डेस्क: रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मदरसा पुरूवा मजरे जलालपुर धई गांव…
तारिक खान डेस्क: छतरपुर पुलिस ने टीआई अरविन्द कुजूर के सुसाइड केस की गुत्थी सुलझा ली…