ए0 जावेद
वाराणसी: चेन स्नेचिंग की घटना के महज़ कुछ ही घंटो के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है जो पिछले काफी दिनों से विभिन्न जनपदों में मोबाइल और चेन लूट की घटना को अंजाम देता आया है मगर आज तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अंकित कुमार बताया।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 09/07/2023 को देवरिया के निवासी रामतीरथ तिवारी अपनी पत्नी कालिन्दी के साथ विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन हेतु आये हुए थे। गंगा स्नान एवं बाबा विश्वनाथ भ्रमण दर्शन करने के पश्चातघर वापसी के क्रम में गिरजाघर रामापुरा चौराहे के पास पहुंचकर उनकी पत्नी कालिन्दी तिवारी ठेले से फल/जामुन की खरीदारी कर रही थी कि तभी एक दूबला पतला नाटे कद का व्यक्ति चेन खींचकर भाग गया।
इस सम्बन्ध में पीड़ित के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना लक्सा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। चेन स्नेचिंग की सूचना पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हडकम्प मच गया। एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्सा को घटना के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसके क्रम में इस्पेक्टर लक्सा ने एक टीम गठित किया जिसका नेतृत्व एसआई घनश्याम गुप्ता कर रहे थे। टीम में एसआई गणेश प्रसाद पटेल, का0 शनी यादव, का0 दुर्ग विजय शामिल थे।
मामले में सीसीटीवी फुटेज के हर एक एंगल को तत्काल पुलिस टीम ने खंगालना शुरू किया और स्नेचर के भागने वाले कदमो को चुनते चुनते पुरूषोत्तम धर्मशाला के पास पहुंचे थे कि तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर रेवड़ी तलाब की तरफ भागने लगा, जिसको दौड़ा कर पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अदद पीली धातु की चेन वजन करीब 12 ग्राम बरामद किया गया। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…