शफी उस्मानी
डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक नई रोज़गार गारंटी योजना शुरू किया है जिसका नाम उन्होंने ‘खेला होबे’ रखा है। उन्होंने केद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा है कि ‘मनरेगा योजना का जब तक पैसा नही आता है तब तक 100 दिन के रोज़गार गारंटी योजना के तौर पर यह योजना राज्य सरकार के पैसो से चलेगी जिसका नाम ‘खेला होबे’ रखा गया है।
उन्होंने कहा, ‘अगर 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में लौटी तो लोकतंत्र की मौत हो जाएगी।’ तृणमूल कांग्रेस नेता ने मणिपुर की हिंसा के मुद्दे पर केंद्र की खिंचाई करते हुए सवाल किया कि आखिर केंद्र सरकार वहां कोई केंद्रीय टीम क्यों नहीं भेज रही है? उन्होंने कहा, ‘भाजपा की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ में बदल गई है। बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद तो भाजपा ने कई केंद्रीय टीमें भेजी है। लेकिन मणिपुर में एक भी नहीं, क्यों? अगले साल के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी न तो दूसरी कोई मांग है और न ही हमें कोई कुर्सी चाहिए।’
तृणमूल प्रमुख ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए आंकड़ों के हवाले दावा किया, ‘पंचायत चुनाव के दिन 15 लोगों की मौत हुई।अब तक कुल 29 लोगों की मौत हुई है। इनमें टीएमसी के 18, भाजपा के तीन और सीपीएम के तीन लोग शामिल हैं। भाजपा बंगाल को बदनाम करने के लिए इन घटनाओं को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…