अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर संसद में बोलना चाहिए। मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी मणिपुर के मुद्दे पर संसद में बयान दें। सत्तारूढ़ दल का कहना है कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है मगर मणिपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल पर भी बात हो। अब इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की है।
नीतीश कुमार ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर बोलना चाहिए। सभी दल कई दिनों से ये कह रहे हैं कि मोदी को बोलना चाहिए। कहा जा रहा है कि मणिपुर में जो भी घटना घटी है, उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सब दिन (संसद से) गायब रहते हैं।” नीतीश बोले, ”मणिपुर में महिलाओं को जैसे निर्वस्त्र करके किया गया, ये कहीं संभव है? इन सब पर पूरा विपक्ष एकजुट है। इस पर तो कुछ बोलते नहीं हैं। कुछ बोलना चाहिए, वहां जवाब देना चाहिए। इसी के चलते विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है।”
बताते चले कि लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में हुई थी। इसी बैठक के बाद बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी गठबंधन के ‘इंडिया’ नाम पर सहमति बनी थी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पीएम मोदी समेत सत्तारूढ़ दल के नेता आक्रामक हैं।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…