गोपाल झा
डेस्क: सर पर बाल न होना भी कभी कभी मुसीबत का सबब बन जाता है। कुछ लोग अपने इस गंजेपन को छिपाने के लिए सर पर विग लगाते है तो कुछ कैप अथवा हैट से सर ढक कर अपना गंजापन छिपाते है। सर पर बाल न होने पर लोग पूछते रहते है कि बाल कहा गए। ऐसे में खुद को स्मार्ट लुक देने के कवायद में कुछ लोग गंजापन छिपाए ही रहते है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के गया जिले स्थित बजौरा गांव का है। इस गाँव में इकबाल का निकाह 10 जुलाई को होना तय हुआ था। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। बारात लड़की वालों के यहां पधार चुकी थी। दूल्हे का सेहरा सुहाना लग रहा था। सब निपटने ही वाला था कि एक इकबाल मिया के किसी हमदर्द ने उनके सब किए कराए पर पानी फेर दिया। उसने लड़की वालों को बता दिया कि इकबाल के सिर पर बाल नहीं हैं। साथ ही ये उसकी दूसरी शादी है।
एक खबरिया पोर्टल बिहार तक की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों बाते इकबाल ने लड़की वालों को बताया नही था और अपना गंजापन तथा पहली शादी को छिपा कर दूसरी शादी कर रहे थे। इन दो झूठों के साथ वो स्टेज पर पहुंचा। तभी निकाह में आए इकबाल के मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उसका भांडा फोड़ दिया। बस फिर क्या, शादी में आए लोगों ने दूल्हे का सेहरा हटाया और पिटाई चालू कर दी।
आप वीडियो में देख सकते है कि गुसाए लोगो ने किस तरह से इकबाल की थप्पड़ो से खिदमत कर दिया। वीडियो में दूल्हा माफ़ी मांगते हुए और अपनी विग को बचाते हुए दिख रहा है। दूल्हे का सच पता चलने के बाद निकाह नहीं हुआ। उसे मार-पिटाई करके वापस भेज दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक इकबाल की पहली पत्नी और उसके घरवालों को इस शादी के बारे में नहीं पता था।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…