अनुराग पाण्डेय
डेस्क: भाजपा नेता और फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गये है और दोनों के बीच वाक युद्ध ट्वीटर पर शुरू हो गया है। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में व्यंग्य के अंदाज़ में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा कि वे आजकल कहां हैं, इसका पता तो एसपीजी को ही होगा।
एसपीजी, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप नाम की एजेंसी का संक्षिप्त रूप है, जो भारत के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा करती है। स्वामी के इस बयान का कंगना रनौत ने ट्विटर पर ही जवाब दिया। कंगना ने लिखा, ‘सर मैं सिर्फ़ बॉलीवुड की एक स्टार ही नहीं, एक बहुत मुखर और जागरुक नागरिक भी हूं। मुझे महाराष्ट्र में राजनीतिक द्वेष का निशाना बनाया गया। मेरी वजह से ‘राष्ट्रवादी’ यहां सरकार बना पाए।
कंगना ने लिखा कि ‘मैंने ‘टुकड़े गैंग’ के बारे में भी बात की और खालिस्तानी समूहों की ज़ोरदार निंदा की। मैं एक फ़िल्म मेकर, लेखक और प्रोड्यूसर भी हूं और मेरे अगले प्रोडक्शन ‘इमरजेंसी’ में ऑपरेशन ब्लूस्टार को दिखाया गया है। ऐसे में मेरे जीवन के सामने स्पष्ट ख़तरा है, इसलिए मैंने सुरक्षा का अनुरोध किया था। क्या इसमें कुछ ग़लत है सर?’
असल में ट्विटर पर चित्रा नाम की एक यूजर ने तंज़ कसते हुए लोगों से पूछा था, ‘कंगना फ़िलहाल कहां हैं, उनकी कोई ख़बर नहीं आ रही। क्या वो अब तक 2014 के बाद भारत को मिली ‘आज़ादी’ का जश्न मना रही हैं?’ उन्हें जवाब देते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लिखा था, ‘इस बारे में तो एसपीजी को ही पता होगा, क्योंकि उनकी (कंगना रनौत) गतिविधियों का बही-खाता वे ही (एसपीजी) रखते हैं। मुझे इस बारे में हैरानी होती है कि एसपीजी का बॉलीवुड सितारों से क्या लेना-देना है। लेकिन कंगना के मामले में एक अलग ही व्यवस्था के तहत उन्हें उच्च स्तर की सुरक्षा दी गई है।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…